Tata Nexon : भारतीय बाजार में बजट कार की काफी डिमांड है क्योंकि इसकी कीमत कम होने के साथ साथ ही बढ़िया माइलेज भी ऑफर करती है. ऐसी यदि आपके भी मन में Maruti Brezza कार को लेकर खिचड़ी पक रहा है तो मेरे हिसाब से आपको एक बार टाटा नेक्सन (Tata Nexon) के बारे में विचार करना चाहिए. ये कार देश की ही नहीं बल्कि कम्पनी की भी सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसने पिछले महीने ही सबसे अधिक बिकने वाली कार का खिताब जीता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, टाटा मोटर्स ने हाल ही में Nexon को फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया था. हालांकि, इसकी कीमत पहले से मौजूद मॉडल की तुलना में अधिक राखी गई है.
Tata Nexon को कंपनी ने 9.25 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. वहीं, इसमें एक लीटर फ्यूल डलवाने पर 17 से 25 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. वहीं, लुक की बात बात करें तो आपको बता दें, इसमें एलईडी लाइट्स, एलईडी हेडलैंप, Y शेप का एलईडी टेललाइट, फ्रंट और रियर में लगा बंपर इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है.
ये भी पढे़ : 250KM की माइलेज वाली इस EV बाइक ने कातिलाना लुक से लूटा महफिल, फीचर्स भी लाजवाब
बिंदास होकर उठाएं राइडिंग का मजा
आप इस कार से बिना किसी परेशानी के घंटों राइडिंग कर सकते हैं. क्योंकि Global NCAP क्रैश टेस्ट में इसको 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. फीचर्स के तौर पर इसमें 10 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एप्पल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो आदि मिलते हैं.
₹1.95 लाख में खरीदें Tata Nexon
आपको बता दें, कंपनी ने इस कार की 9.25 लाख रुपए (ऑन रोड) रखा है. ऐसे में यदि आप इतना पैसा देने में सक्षम नहीं है तो आपको बस घर से 1.95 लाख रुपए लेकर जाना है और कार लेकर लौट आना है. जी हां! आपको बता दें, कम्पनी इसपर ईएमआई पर उपलब्ध कराती है. ऐसे में आप 10% के ब्याज दर से 60 महीने के लिए इस कार को लोन पर ले सकते हैं तथा हर महीने 15,488 रुपए ईएमआई जमा करें.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें