Tata Tiago EV: मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड काफी तेज हो गई है. ऐसे में कई वाहन निर्माता कंपनियां अपनी बेस्ट माइलेज वाली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर चुकी है. इसी बीच देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने टाटा टियागो ईवी को लॉन्च किया है. लेकिन अब त्योहारी सीजन को देखते हुए इस कार पर ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर कर रही है. आइए जानते है कितना ऑफर चल रहा है ?
Tata Tiago EV रेंज और बैटरी
कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को एक मजबूत और बेहतर मोटर से जोड़ा है जो इसे सड़कों पर बेहतर प्रदर्शन के लिए सपोर्ट देती है. हालांकि, इसे दो बैटरी विकल्प के साथ जोड़ा गया है जिसमें पहला 19.2 किलोवाट से लैस है जो 250 किलोमीटर तक और दूसरा 24 किलोवाट के बैटरी पैक से जोड़ा गया है जो 315 किलोमीटर तक आसानी से रेंज कवर करता है. इसमें लगा मोटर 74 हॉर्स का पवार भी जनरेट करता है. टियागो इलेक्ट्रिक को 4 चार्जिंग ऑप्शंस 15A सॉकेट चार्जर, 3.3 किलोवाट AC चार्जर के साथ साथ 7.2 किलोवाट एसी चार्जर और डीसीटी फ़ास्ट चार्जर से जोड़ा गया है.
ये भी पढ़ें : चीते सी रफ्तार और सिंगल चार्ज में 195 Km की रेंज, इस EV Scooter के दीवाने हैं युवा
चार्ज करने में लगता है इतना समय
Tiago EV को चार्ज करने के लिए हर रोज लगभग 12-14 यूनिट का बिजली खर्च होता है. इस हिसाब से महीने भर में 400 यूनिट बिजली खर्च होता है. वहीं इसे चार्ज करने में 7 से 8 घंटे का समय लग जाता है. उदाहरण के तौर पर समझे तो इस कार को अगर रात 9-10 बजे प्लग करते है तो आप सुबह 6-7 बजे चार्जिंग से हटा सकते है.
क्या है EMI प्लान?
इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 9.15 लाख से लेकर 12.66 लाख रुपए एक्स शोरूम है. हालंकि, अभी चल रहे ऑफर में आप 48 हजार रुपए के डाउनपेमेंट के साथ 8% ब्याज दर से 18,523 रुपए मंथली ईएमआई के तौर पर घर ले जा सकते है. लेकिन आपको हर महीने 5 साल तक इतनी रकम चुकानी होगी.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें