Honda Dio 110: क्या आप अपने लिए एक बढ़िया स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं? लेकिन बजट कम होने के कारण नहीं ले पा रहे हैं तो ये लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको कंपनी के एक ऐसे ऑफर के बारे में बताएंगे जिसका लाभ उठाकर आप इसे 5 हजार रुपए से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
दरअसल हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Honda Dio 110 है. कंपनी ने अपने इस स्कूटर को 87 हजार रुपए की शुरुआती पर पेश किया है.ऐसे में यदि आप इसके स्टैंडर्ड मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आपको किसी भी ऑनलाइन बैंक से 10 फीसदी के व्याज दर से 82,966 रुपए का लोन मिल जायेगा. जिसके बाद आपको 4336 रुपए डाउन पेमेंट कर आप स्कूटर को अपने नाम कर सकते हैं. तथा तीन साल तक हर महीने 2,996 रुपए ईएमआई देना होगा.
Honda Dio 110: इंजन
Honda Dio में 109.51सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7.75बीएचपी पावर और 9.03एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस स्कूटर के दोनों पहियों पर ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. वहीं, ये 48केएमपीएल का माइलेज देता है जबकि इसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर का है.
फीचर्स
फीचर्स के तौर पर इसमें एक्टिवा 6G के समान 10 इंच का बिल और ट्रेनिंग लिंक सस्पेंशन, टेलीस्कोपिक फॉक्स 12 इंच का वेल दिया गया है इसके साथ ही इसमें मोनोशॉक, संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम , डिजिटल ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, डिजिटल ट्रिपोमीटर, एलईडी हैडलाइट, हेलोजन बल्ब जैसे फीचर्स देखने को मिलता है.
ये भी पढे़ : Lexus LC 500h का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, मिलते हैं गज़ब के फीचर्स, जानें कीमत