Hero HF Deluxe : भारतीय बाजार में दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की कई गाड़ियां मौजूद है जो सालों से ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है. इस लिस्ट में एक नाम एचएफ डिलक्स (HF Deluxe) का भी शामिल है. इंडियन मार्केट में कम्पनी के इस बाइक को खूब पसंद किया जाता है और यही वजह है कि सालों बाद भी इसकी डिमांड कमी नहीं है.
इस बाइक में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त माईलेज भी ऑफर किया जाता है. साथ ही इसका लुक भी काफी कमाल का है. ऐसे में अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाह रहे हैं तो हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताएंगे जिसका लाभ उठाकर आप इस बाइक को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. ऐसे में चलिए इस बाइक पर मिल रहे शानदार ऑफर के बारे में जानते हैं.
ये भी पढ़ें : Honda Elevate : Kia Seltos की बैंड बजाने जल्द आ रही होंडा की नई कार, इंजन से लेकर फीचर्स तक मिलेंगे नंबर वन ,जानें डिटेल
Hero HF Deluxe : कितनी है इसकी कीमत
बात करें एचएफ डीलक्स की कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बाइक की शुरुआती कीमत 54,738 रुपए तय की गई है. यानी इस बाइक को खरीदने के लिए आपके पास 55 हजार रुपए का होना जरूरी है. लेकिन अगर आपके पास उतना पैसा नहीं है तो आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.
क्या है कम्पनी का फाइनेंस प्लान
इस बाइक को ईएमआई पर खरीदने के लिए आपको महज 7777 रुपए डॉउनपेमेंट करना पड़ेगा. जिसके बाद आप इसे अपने घर ले जा सकते है. इसके अलावा बाइक पर कुछ डीलरशिप 10-15% का कैशबैक ऑफर भी दे रहे हैं. जिसके तहत आप इस बाइक पर 5,000 रुपए तक की बचत भी कर सकते हैं. ये ऑफर्स 31 मई 2023 तक ही उपलब्ध है. वहीं, Hero HF Deluxe के माइलेज की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 83 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है. वहीं, इस बाइक में एक से बढ़कर एक फीचर्स भी देखने को मिलते हैं.
Hero HF Deluxe : इंजन
इस बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 8.36 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स और फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है. ऐसे में अगर आप भी कोई बेहतरीन बाइक खरीदना चाहते हैं तो हीरो की ये धांसू बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें