Skoda Superb: स्कोडा कारों की ड्राइविंग को लेकर लोग हमेशा तारीफ करते रहते हैं. लेकिन अप्रैल 2023 में लागू किए गए नए बीएस 6 फेज 2-उत्सर्जन मानकों की तीसरी पीढ़ी की सुपर्ब को कंपनी ने बंद करने का फैसला लिया था. वहीं अब एक बार फिर स्कोडा सुपर्ब की इंडिया में वापसी होने जा रही है. कंपनी इसे पूरी तरह बिल्ड अप यूनिट के तौर पर तैयार करेगी और इस चौथी पीढ़ी की स्कोडा सुपर्ब जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है. तो आइए इसके बारे में जानते हैं क्या कुछ खास होने वाला है?
कलर ऑप्शन और ट्रिम
कंपनी नई स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) को तीन कलर ऑप्शन में वॉटर वर्ल्ड ग्रीन, मैजिक ब्लैक और रोसो ब्रुनेलो कलर में पेश करने की तैयारी कर रही है. वहीं इसके अलावा इसे सिंगल, फुली लोडेड एल एंड के ट्रिम में पेश कर सकती है.
Skoda Superb के फीचर्स
कंपनी अपनी इस स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) को ADAS से जोड़ा है. इसके अलावा पार्क असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेने कीपिंग असिस्ट जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. वहीं 12.9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 1.26 इंच का डिस्प्ले जैसे फीचर्स से लैस हो सकती है.
स्कोडा सुपर्ब की साइज और सेफ्टी
नई सुपर्ब में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एडाप्टिव चेचिस कंट्रोल तकनीकी स्टैंडर्ड, 9 एयर बैग और पिछले हिस्से में कुछ नहीं बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जो 43 मिमी लंबी, 12 मिमी ऊंची और 20 लीटर का बड़ा बूस्ट स्पेस के साथ 17 इंच अलाय व्हील से लैस होगी.इसके अलावा डिजाइन में हाइलाइट्स और सिग्नेचर एल शेप्ड एलइडी हैडलाइट्स के साथ पीछे के हिस्से में सोएलर वहीं पीछे की तरफ सी शेप्ड एलइडी टेललाइट्स हो सकता है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें