ऑटो24238 रुपये में अपकी होगी 5 सीटर सेडान कार,...

24238 रुपये में अपकी होगी 5 सीटर सेडान कार, लुक्स में Verna और Honda City को देती है टक्कर

-

होमऑटो24238 रुपये में अपकी होगी 5 सीटर सेडान कार, लुक्स में Verna और Honda City को देती है टक्कर

24238 रुपये में अपकी होगी 5 सीटर सेडान कार, लुक्स में Verna और Honda City को देती है टक्कर

Published Date :

Follow Us On :

Skoda Slavia: अगर आपको घर के लिए एक फैमिली सेडान कार चाहिए तो आप इस कार को चेकआउट कर सकते हैं। यह कार शुरुआती कीमत 10.89  लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिल रही है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Skoda Slavia की। यह कार सात अलग-अलग कलर में आती है। कार में 18 वेरिएंट और दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं।

कार में 521 लीटर का बड़ा बूट स्पेस

बाजार में यह Hyundai Verna, Maruti Suzuki Ciaz, Honda City और Volkswagen Virtus को टक्कर देती है। Skoda Slavia का टॉप मॉडल 19.12 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आता है। यह कार 179 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ ऑफर की जा रही है। जिसका मतलब है कि खराब रास्तों पर भी इसमें बैठकर सफर करने पर अधिक झटके नहीं लगेंगे। इसमें फैमिली के साथ अधिक सामान लेकर सफर किया जा सकता है। कार में 521 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है।

ये भी पढ़ें:खत्म हुई सस्ते ईवी स्कूटर की तलाश, आ गया नया Ampere Reo Plus

5 साल तक प्रतिमाह 24238  रुपये देने होंगे

Skoda Slavia को आप 127000 रुपये डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं। बस इसके लिए आपको   9.8 फीसदी ब्याजदर के साथ 5 साल तक प्रतिमाह 24238  रुपये देने होंगे। डाउन पेमेंट के हिसाब से प्रतिमाह किस्त में बदलाव किया जा सकता है। लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा।

मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन

इस कार में 999 cc  और 1498 cc का इंजन ऑफर हो रहा है। यह कार 113.98  से लेकर 147.52 bhp तक की पावर जनरेट करती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन आते हैं। कार   18.07 से लेकर 20.32 kmpl तक की माइलेज देती है। कार का हाल ही में ब्लैक रंग में Elegance edition लॉन्च हुआ है, जो 17.52 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आता है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you