ऑटोSecond Hand Cars:अगर आप भी ड्राइविंग सीखना चाहते हैं...

Second Hand Cars:अगर आप भी ड्राइविंग सीखना चाहते हैं तो खरीदें ये सस्ती कार, नहीं होगा कोई नुकसान

-

होमऑटोSecond Hand Cars:अगर आप भी ड्राइविंग सीखना चाहते हैं तो खरीदें ये सस्ती कार, नहीं होगा कोई नुकसान

Second Hand Cars:अगर आप भी ड्राइविंग सीखना चाहते हैं तो खरीदें ये सस्ती कार, नहीं होगा कोई नुकसान

Published Date :

Follow Us On :

Second Hand Cars: अक्सर कार ड्राइविंग सीखते समय कार एक्सिडेंट का डर बना रहता है जिसके कारण हम हमेशा कार सीखने के लिए पुरानी गाड़ियों का प्रयोग करते हैं क्योंकि पुरानी गाड़ी पर ड्राइविंग सीखते वक्त अगर गाड़ी में किसी तरह की टूट फुट,या स्क्रैच आती है तो ज्यादा नुकसान नही होता है. यदि आप कार चलाना सीख रहे हैं तो किसी पुरानी कार से अपनी ड्राइविंग स्किल को अच्छे से निखार लेते हैं तो आपका कॉन्फिडेंस लेवल अधिक बढ़ जायेगा. जिसके बाद आपको नई कार चलाने में कोई दिक्कत नही होती है.

अगर आप भी ड्राइविंग सीखने के लिए कोई पुरानी कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ पुरानी कारों की जानकारी लाए हैं, जिसकी कीमत 50 हजार रुपये से भी कम की है.हाल ही में मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट्स पर कुछ ऐसे कारों के कलेक्शन आया है जिसकी कीमत 50 हजार से भी कम है. तो आइए जानते है कारों के बारे में….

• Maruti 800 STD MPFI


यहां Maruti 800 STD MPFI ( 2008 मॉडल) लिस्टेड है, जो बिक्री के लिए नई दिल्ली में उपलब्ध है. कार की कीमत 32 हजार रुपये है. यह कार अभी तक 83963 KM चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन है. यह फर्स्ट ओनर कार है और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का है.


• Maruti 800 STD


यहां अन्य Maruti 800 STD (2010 मॉडल) भी लिस्टेड है, जो बिक्री के लिए भुज(गुजरात) में उपलब्ध है. कार की कीमत 33 हजार रुपये है. यह कार अभी तक 98062 KM चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन है. यह फर्स्ट ओनर कार है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर भुज का है.


• Alto LXI


एक Alto LXI (2008 मॉडल) भी लिस्टेड है, जो बिक्री के लिए आगरा में उपलब्ध है. कार की कीमत 50 हजार रुपये रखी गई है. यह अभी तक 74877 KM चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन है. यह थर्ड ओनर कार है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर आगरा का है.

यह भी पढ़ें- SUV car Launch: एसयूवी की इस धांसू कार ने ग्राहकों में मचाया धमाल, कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you