Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड साल 2023 में अपने धांसू गाड़ी को लॉन्च करने के लिए फुल ऑन मूड में दिख रही है जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है. कंपनी अगले साल अपने पहले प्रोडक्ट के तौर पर सुपर मीटियोर 650 को जनवरी तक लॉन्च करने वाली. यह नई क्रूजर बाइक 2022 EICMA मिलान (EICMA – Esposizione Internazionale Ciclo Motociclo e Accessori) (यह इटली का एक वार्षिक व्यापार शो है जिसमें मोटरसाइकिलें दिखाई जाती हैं) में पहली बार देखी गई थी.
देश में इसका डेब्यू गोवा में हुए राइडर मेनिया में हुआ था. अभी इस बाइक के लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसकी बिक्री जनवरी के शुरुआती हफ्तों में शुरू किए जाने की संभावना है. तो चलिए जानते हैं क्या है इस धांसू बाइक की खासियत.
रॉयल एनफील्ड का साल 2022 भी काफी शानदार रहा, इसने कई सारे नए मॉडल का गाड़ी लॉन्च किए, जिसको ग्राहकों ने खूब पसंद भी किया है. ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से रॉयल एनफील्ड मार्केट में अपना दबदबा बनाने का प्लान कर लिया है. हममें से ज्यादा तर लोगों को बुलेट गाड़ी काफी पसंद है. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी एक और नई वेरिएंट Super Meteor 650 साल 2023 के शुरुआती दिनों में लाने जा रही है.
यह नई क्रूजर बाइक 2022 EICMA मिलान में पहली बार देखी गई थी. देश में इसका डेब्यू गोवा में हुए राइडर मेनिया में हुआ था. अभी इस बाइक के लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसकी बिक्री जनवरी के शुरुआती हफ्तों में शुरू किए जाने की संभावना है. चलिए जानते हैं क्या है इस बाइक की खासियत.
कैसी होगी बाइक?
• रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 को घरेलू बाजारों में स्टैंडर्ड और टूरर जैसे दो वेरिएंट्स में लॉन्च की जाएगी.
• मीटियोर 650 के स्टैंडर्ड वेरिएंट एस्ट्रल को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर में लॉन्च किया जाएगा, जबकि टूरर सेलेस्टियल वैरिएंट को रेड और ब्लू रंगों के विकल्प में उतारा जाएगा.
• इस बाइक के टूरर मॉडल में एक बड़ी विंडस्क्रीन और एक बड़े साइज की बैक सीट भी मिलेगी. बता दे कि यह कंपनी की सबसे महंगी बाइक में से एक होगी जिसकी कीमत 3.5 लाख रुपये से 4 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है.
• इस बाइक की कुल लंबाई 2260mm, चौड़ाई 890mm और ऊंचाई 1155mm होगी.
• इसमें 6-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स भी दिया गया है.साथ ही इसमें 1500mm का व्हीलबेस और 135mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी होगा.
• क्रूजर वैरिएंट के सीट की ऊंचाई 740mm और इसका कर्ब वेट 241 किग्रा है. इसमें 15.7 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है.
कैसा होगा इसका इंजन ?
इससे पहले भी 650cc प्लेटफार्म पर रॉयल एनफील्ड के दूसरे मॉडल को बनाया जा चुका है जो अभी तक का यह तीसरा मॉडल होगा. इस बाइक में एक 648 सीसी के एयर एंड ऑयल-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7,250rpm पर 47bhp की अधिकतम पावर और 5,650rpm पर 52 न्यूटन मीटर का टार्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. साथ ही इसमें 6-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स भी दिया गया है.
किससे होगा मुकाबला?
इस बार रॉयल एनफील्ड का मुकाबला काफी टक्कर का होने वाला है. होंडा का सबसे बेहतरीन और महंगा बाइक सीबी 500X (Honda CB 500X)को यह जबरदस्त टक्कर देने के लिए तैयार है.इसका इंजन 471cc का है जो 46.9 hp का पॉवर और 43 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. जिसकी कीमत 5.79 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें: Royal Enfield: 2023 में रॉयल एनफील्ड इन शानदार बाइक्स को करने जा रहीं है लॉन्च, पढ़ें