Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Avenger 220 : घरेलू बाजार में रॉयल एनफील्ड की ऐसी कई बाइक मौजूद है, जो एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स से लैस है. जिसमें एक नाम Royal Enfield Hunter 350 (रॉयल एनफील्ड हंटर 350) का भी शामिल है. कम्पनी की यह बाइक सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. बता दें, यह बाइक 1.49 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.
वहीं, Bajaj Avenger 200 भी किसी से कम नहीं है. क्योंकि, कम्पनी ने इस बाइक को भी कुछ खास अंदाज में पेश किया है. बता दें, ग्राहक इस बाइक पर ही खूब प्यार लूटा रहे हैं. ऐसे में अगर आपको भी इन दोनों बाइक्स को लेकर कॉफ्यूजन हो रहा है तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम आपको इस लेख में Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Avenger 200 बाइक्स के बीच के अंतर को समझाएंगे तथा यह बताएंगे कि कौन सी बाइक ज्यादा पावरफुल है.
Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Avenger 200 : फीचर्स
बात करें रॉयल एनफील्ड हंटर 400 में मौजूद फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसमें 17-इंच के व्हील्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, डुअल रियर शॉक, सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल-चैनल ABS के साथ डुअल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है. जबकि, Bajaj Avenger 200 में LED DRL Headlamp, New Multi Function Display, हाई वे कंफर्ट हैंडलबार, चौड़े रियर टायर्स, ऑयल कूल्ड इंजन, व्हीलबेस आदि फीचर्स मौजूद है.
ये भी पढ़ें : Royal Enfield Himalayan 450 : धांसू इंजन के साथ मार्केट में दहशत पैदा करने आ रही नई रॉयल एनफिल्ड बाइक, फीचर्स भी हैं लाजवाब
Hunter 350 vs Bajaj Avenger 200 : Engine
बात करें इसके इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349.34cc सिंगल सिलेंडर इंजन मौजूद है, जो 4000rpm पर 27एनएम टॉर्क और 50.4 पीएस की अधिकतम पावर जनरेट करता है. जबकि, बजाज एवेंजर 220 में कंपनी ने 220cc सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल ट्विन स्पार्क डीटीएसआई इंजन का इस्तेमाल किया है जो 19bhp की पावर जनरेट करता है.
Royal Enfield Hunter 350 vs Bajaj Avenger 220 : कीमत
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत कि बात करें तो आपको बता दें, वर्तमान में इसकी कीमत 149900 रुपए रखी गई है. वहीं, बजाज एवेंजर 220 की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत कंपनी ने करीब 1.39 लाख रुपए रखी है. जैसा कि आपको मालूम चल ही गया होगा कि रॉयल एनफील्ड हंटर 400 Bajaj Avenger 200 से हर मामले में बेहतर है. हालंकि, दोनों अपने जगह पर परफेक्ट है. ऐसे में तय आपको करना है कि आपके लिए कौन सी गाड़ी परफेट है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें