Royal Enfield Classic 350: बाजार में 350 सीसी की कई बाइक हैं। इनमें स्टाइलिश लुक और धाकड़ सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। आइए आपको इस खबर में ऐसी ही कुछ मोटरसाइकिलों के बारे में बताते हैं।
KTM 390 Duke
इस सुपर बाइक की सीट हाइट 800 mm की है। जिसे कोई भी बड़े आराम से चला सकता है। यह बाइक 15 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ आती है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है, जो इसे हाई स्पीड प्रदान करता है। केटीएम 390 में 398.63 cc का जबरदस्त पेट्रोल इंजन मिलता है। बाइक में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
28.40 kmpl तक की माइलेज
KTM 390 Duke को खास युवाओं का ध्यान में रखकर सुपर स्टाइलिश बनाया गया है। यह सड़क पर 28.40 kmpl तक की माइलेज निकाल लेती है। बाइक में 168.3 kg का वजन है, जिससे इसे तेज स्पीड में कंट्रोल करने में परेशानी नहीं होती। इस बाइक का बेस वेरिएंट 3.10 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आता है। इसमें डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
ये भी पढ़ें:खत्म हुई सस्ते ईवी स्कूटर की तलाश, आ गया नया Ampere Reo Plus
Royal Enfield Classic 350
यह धाकड़ बाइक 349 cc इंजन के साथ आती है। यह जानदार बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ ऑफर की जा रही है। इसमें 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है। यह बाइक 32 kmpl तक की माइलेज देती है। Royal Enfield Classic 350 में 195 kg का वजन है।
बाइक में स्पोक व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर
Royal Enfield Classic 350 में 805 mm की सीट हाइट मिलती है। यह शुरुआती कीमत 1.93 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इस बाइक में स्पोक व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर मिलता है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह क्रूजर बाइक है, जिसमें छह कलर वेरिएंट और 15 कलर ऑप्शन मिलते हैं।
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें