Royal Enfield Bullet 350 vs TVS Apache RTR 200 4V: रॉयल एनफील्ड की मिड सेगमेंट बाइक है Bullet 350. इसके मुकाबले कम कीमत इस बाइक को बाजार में TVS Apache RTR 200 4V टक्कर देती है। आइए आपको इन दोनों बाइक के फीचर और कीमत के बारे में बताते हैं।
Royal Enfield Bullet 350
यह स्ट्रीट बाइक लुक में आती है। यह सिटी की स्मूथ सड़कों और खराब रास्तों दोनों पर हाई परफॉमेंस देने के लिए डिजाइन की गई है। इस बाइक में 349cc का धाकड़ इंजन मिलता है। जो सड़क पर 20.2 bhp की हाई पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इस बोल्ड लुक बाइक में फिलहाल तीन वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं।
पांच कलर और एडवांस फीचर
Royal Enfield Bullet 350 में कंपनी डैशिंग पांच कलर ऑफर कर रही है। यह बाइक शुरुआती कीमत 1,73,562 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जाती है। इसका टॉप मॉडल 2,15,801 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। यह बाइक फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ मिलती है। इसमें एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम है, जो सड़क हादसे के दौरान बाइक को संभालने का अधिक मौका देता है।
ये भी पढे़ : Upcoming Bikes : तूफानी अंदाज में जल्द होगी इन पावरफुल बाइक्स की एंट्री, मिलेंगे भर भरकर के फीचर्स
TVS Apache RTR 200 4V
टीवीएस की इस स्ट्रीट बाइक में दो वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह कार शुरुआती कीमत 1,42,929 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाइक का टॉप मॉडल 1,48,038 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। TVS Apache RTR 200 4V में 197.75 cc का धाकड़ BS6 इंजन मिलता है।
एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम
TVS Apache RTR 200 4V में सड़क पर 20.54 bhp की पावर और 17.25 Nm का टॉर्क मिलता है। कंपनी अपनी इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक ऑफर करती है। इसमें एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। बाइक में 152 kg का वजन और 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। यह लॉन्ग रूट बाइक है।
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें