Revolt RV400 : बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमत को देखते हुए हर कोई EV और CNG वाहन की तरफ अपना रुख कर रहा है. वहीं, वाहन बनाने वाली कंपनीयां भी तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल को बनाने का काम कर रही है. मौजुदा समय में देश के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कार से लेकर बाइक्स तक शामिल है. हालांकि, मार्केट में कार से ज्यादा स्कूटर्स और बाइक की डिमांड है. यदि आप भी अपने लिए बढ़िया दोपहिया वाहन ढूंढ रहे हैं तो आपको इलेक्ट्रिक बाइक की तरफ रुख करना चाहिए.
बात करें, मार्केट में मौजूद Revolt RV400 की तो आपको बता दें, कम कीमत में इससे अच्छा विकल्प आपको शायद ही कोई दूसरा मिलेगा. ये बाइक सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर का रेंज ऑफर करती है. जबकि, इसे चार्ज होने में 4 से 5 घंटा का समय लगता है. ऐसे में चलिए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं….
ये भी पढे़ : ₹21 हजार के बंपर छूट पर इस दिवाली VIDA V1 Pro स्कूटर को बनाएं अपना, मिलेंगी जबरदस्त खूबियां
Revolt RV400 : बैटरी पैक
Revolt RV400 Electirc बाइक को तीन राइडिंग मोड – Eco, Normal और Sports में पेश किया गया है. वहीं, रेंज की बात करें तो आपको बता दें, बाइक का हर मोड में अलग अलग माइलेज ऑफर करती है. यदि बाइक को स्पोर्ट्स मोड में चलाया जाता है तो ये 90 किलोमीटर का रेंज और 85kmph का टॉप स्पीड देगी जबकि सिटी मोड यानी नॉर्मल मोड में ये 120 किलोमीटर की रेंज और 65 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है. वहीं, यदि बाइक को इको मोड में ड्राइव किया जाता है तो ये 150 किलोमीटर का माइलेज देगा. जबकि, इसका टॉप स्पीड 45KMPH होगा.
कितनी है इसकी कीमत
कंपनी के इस बाइक की कीमत 1.34 लाख से शुरू होती है और 1.39 लाख रुपए तक जाती है. Revolt RV400 कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है और ये देश की पहली AI सक्षम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जिसका डिजाइन स्ट्रीट नेकेड बाइक के तर्ज पर है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें