ORITSU Ranger : देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिमांड को देखते हुए पुरानी कंपनी ही नहीं बल्कि नई कंपनी भी अपने वाहनों को पेश करने के होर में लगी हुई है. खास बात ये हैं कि इन्हें भी ग्राहकों से काफी अच्छा खास रिस्पांस मिल रहा है. इसी बीच स्टार्टअप कंपनी Sushama Motors ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण किया है जो देखने में जितनी खूबसूरत है, उससे कई गुना अधिक इसमें फीचर्स उपलब्ध कराया गया है. इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह भारत का पहला ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो इतने कम कीमत में 155 किलोमीटर का रेंज देता है. तो चलिए इस स्कूटर को डिटेल से जानते हैं.
ORITSU Ranger : कीमत और बैटरी
दरअसल, हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम ORITSU Ranger है. कंपनी ने इस स्कूटर को महज 51 हजार रुपए की कीमत पर उपलब्ध कराया है. वही इसमें मौजूद बैटरी पैक की बात करें तो आपको बता दे यह 72V, 40Ah Lithium-Ion बैट्री पैक के साथ आता है जो सिंगल चार्ज में 150 किलो मीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. ये ईवी 250एनएम का टॉर्क पैदा करता है और ये महज 3.5 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है.
ये भी पढे़ : शानदार लुक और खूबियों के साथ आती है Honda की ये बाइक,कीमत बस इतनी..जानें
इन फीचर्स से लैस है ये
आपको बता दें, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी हैडलाइट, एलईडी टेल लाइट्स, एलईडी टर्न सिग्नल, 4.3 इंच का फुल कलर TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टविटी, स्मार्ट बैटरी, डिजिटल स्पीडोमीटर,कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम,व्हीकल ट्रैकिंग, Geo Fenscing, लेडीज फुट्रेस्ट, लो बैटरी इंडिकेटर आदि की सुविधा दी गई है. वहीं,ORITSU Ranger का टॉप स्पीड 25kmph है जिस वजह से इसे चलाने के लिए लाइसेंस की भी जरूरत नहीं है.
टायर्स और ब्रेक
आपको बता दें, स्कूटर में ट्यूब लैस टायर का इस्तेमाल किया गया है. फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में भी डिस्क ब्रेक दिया गया है. वहीं, इसका वजन 110kg है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 175mm का है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें