Oben Rorr Electric Bike : बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों के डिमांड को देखते हुए दोपहिया बनाने वाली कंपनी Oben Electric ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr (ओबेन रोर) को पेश किया है. इस बाइक ने काफी कम समय में लोकप्रियता हासिल कर ली है. इस बाइक को 1.49 लाख रुपए की (एक्स शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है. वेज, इसका मुकाबला Revolt RV400 और Tork Kratos R जैसी मोटरसाइकिल से होता है.
मिलता है 3 साल का वारंटी
इस बाइक को तीन मोड – इको, सिटी और Havoc में पेश किया गया है. जिस वजह से ये अलग अलग माइलेज ऑफर करती है. जी हां! यदि आपका बाइक Havoc मोड में है तो ये 100KM का माइलेज देगी. वहीं, Eco और City मोड में ये क्रमशः 120KM और 150KM का माइलेज ऑफर करती है. Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक में 4.4kWh का बैटरी पैक मिलता है जो सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर का रेंज देने का दावा करती है. खास बात ये हैं कि कंपनी बाइक के बैटरी पर 3 साल का वारंटी ऑफर कर रही है.
ये भी पढे़ : चार्मिंग लुक से लोगों के दिलों पर बिजली गिराने आई ये स्ट्रीट बाइक, देती है 180KM की माइलेज
मात्र 2 घंटे में होती है Oben Rorr Electric Bike चार्ज
आपको बता दें, इस बाइक को 15A के सॉकेट से चार्ज करने पर यह महज 2 घंटे में 0 से 80फुसदी तक चार्ज हो जाती है. और ये महज 3 सेकंड में 0 से 40kmph का रफ्तार पकड़ लेता है. ईवी का टॉप स्पीड 100Km/h है और इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, चार्जिंग स्टेशन लोकेटर, राइड डिटेल्स, बैटरी स्टेटस जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इस बाइक के 200mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है. जबकि, Oben Rorr के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक देखने को मिलता है. इस e-bike में डिस्क ब्रेक भी दिया गया है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें