MG ZS EV : बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए एक बार फिर से एमजी मोटर्स इंडिया ने भारतीय मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक कार जेडएस 2023 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने उसे 27.89 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया है. इस कार को एडीएएस लेवल 2 के साथ पेश किया गया है, जो थ्री लेवल सेंसिविटी (लो, मीडियम और हाई) और थ्री लेवल वार्निंग (हैप्टिक, ऑडियो और विजुअल) पर काम करेगा. वही इसके लुक के साथ साथ फीचर्स पर भी ध्यान दिया गया है जो इसे और भी अकर्षक बनाता है. ऐसे में चलिए इसके बारे में जानते हैं.
मिलेंगे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स
एमजी मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक कार में ADAS 2 के अलावा इसमें ट्रैफिक जाम असिस्ट, स्पीड असिस्ट सिस्टम, फॉर्वड कोलिजन वर्निंग, लेन फंक्शन और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी उपलब्ध कराए गए हैं. वही, फीचर्स के तौर पर इसमें 7 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर, 10.1 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम,सनरूफ, नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल आदि दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : इस देश में TVS Ronin की हुई धमाकेदार एंट्री, शानदार लुक के साथ फीचर्स का नहीं है कोई जवाब
MG ZS EV : बैटरी पैक
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में 50.3 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया है जो सिंगल चार्ज पर 461 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है. इसमें मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर 173 HP की पावर देती है, जिसके चलते ये कार 8.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.
कीमत और मुकाबला
बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इस कार को 27 लाख 89 हजार (एक्स शोरूम) रुपए की कीमत पर पेश किया है. वही यह कार Kona और BYD Atto 3 को जोरदार टक्कर देती है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें