Maruti Suzuki: हाल ही में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारतीय ऑटो सेक्टर (Indian Auto Sector) में अपना 40 वर्ष का सफरनामा पूरा किया है. इस अवसर पर कंपनी ने कई मॉडल्स के ब्लैक एडिशन (Black Addition) लॉन्च किए. मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी के लिस्ट में शुमार है.
हालांकि, टाटा मोटर्स (Tata Motors) जैसी कंपनियां उसे टक्कर दे रही हैं, लेकिन मारुति भी तगड़ी प्लानिंग के साथ अपना ताज कायम रखने में सफल है. मारुति के जलवा को हलवा बनाना आसान नहीं है. जिसका जवाब मारुति की कार बिक्री कर दे रही है.
मारुति सुजुकी ने बिखेडा जलवा
जैसा कि, आप सबको भी मालूम ही होगा कि 2022 की कार सेल्स रिपोर्ट आ गई है. जिसमें मारुति सुजुकी ने एक बार फिर से अपना जलवा बिखेड़ दिया है. वर्तमान में भारत में एसयूवी कार अधिक डिमांडिंग हैं. जिस कारण टाटा मोटर्स अपनी बेस्ट एसयूवी कार नेक्सन, पंच, सफारी, हैरियर जैसी को मार्केट में पेश करती है. इसी सेगमेंट में मारुति ने भी लेट से ही लेकिन मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) जैसी एसयूवी कार को बाजार में उतारा. जिसकी अच्छी बिक्री हुई है. मारुति ब्रेजा तो देश की नंबर 1 एसयूवी नेक्सन को कड़ी टक्कर देती है.
मारुति vs टाटा
कार लवर्स ब्लैक कलर (Black Color) के कार्स को काफी पसंद करते हैं, जिसके कारण टाटा मोटर्स ने कई कारों के ब्लैक एडिशन पेश किया है. इंडियन मार्केट में टाटा नेक्सन, सफारी, हैरियर, अल्ट्रोज जैसे मॉडल्स के ब्लैक एडिशन को काफी पसंद किया गया है. अब इसी सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने अपने 40 वीं सालगिरह के मौके पर कई मॉडल्स को ब्लैक एडिशन में पेश किया है. जो अब टाटा मोटर्स को टक्कर देगी.
Sedan Cars में मारुति ने गाड़ा झंडा
2022 सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी छोटी कारों की बिक्री में नंबर वन पर रही. इस सेगमेंट में मारुति डिजायर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली से़डान कार है. पिछले महीने कार कुल 11,997 यूनिट्स बिकी हैं. मारुति डिजायर बिक्री के मामले में हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर जैसी सेडान को पीछे छोड़ आगे निकल चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Honda Activa New Model: अब चोरों को धूल चटाने आ रहा है होंडा का ये दमदार स्कूटर,देखें शानदार खासियत