Maruti Alto K10: हाल ही में मारुति ने अपनी हैचबैक कार मारुति ऑल्टो के10 सीएनजी (Maruti Alto K10 CNG) को मार्केट में उतारा था. जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. यह कंपनी की हैचबैक सेगमेंट में मौजूद पॉपुलर कारों में से एक है. जिसका डिजाइन और रेंज ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है.
बता दे कि कंपनी ने इस हैचबैक कार में पॉवरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है जो इसे और भी खास बनाती है. वही इस कार में कई एडवांस फीचर्स भी मौजूद है. ऐसे में अगर आप भी इस सीएनजी कार को लेने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है.
बता दे कि अगर आप इस कार को खरीदने एजेंसी में जाते हैं तो कंपनी की यह कार आपको करीब 6.5 लाख रुपए में मिलेगी. ऐसे में अगर आपके पास इतने पैसे नही हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है. क्योंकि आप इस कार को फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर भी खरीद सकते हैं. आज हम अपनी इस आलेख में आपको बताएंगे कि कैसे इस गाड़ी को बहुत ही कम डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं.
क्या है Maruti Alto K10 CNG का फाइनेंस प्लान?
अगर आपके पास अधिक बजट नही हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है. आप कंपनी के फाइनेंस प्लान के जरिए ईएमआई पर कार को आसानी से खरीद सकते है. बता दे कि आपको आसानी से ऑनलाइन किसी बैंक से 5,81,014 रुपये का लोन मिल जायेगा. जिसके बाद आप कंपनी को 66 हजार रुपए का डाउन पेमेंट करके इस नई गाड़ी को अपने नाम करा सकते हैं. वही, आपको मारुति ऑल्टो के10 सीएनजी (Maruti Alto K10 CNG) कार पर मिला लोन को 9.8 प्रतिशत ब्याज दर से 5 वर्ष यानी 60 महीने तक हर महीने 12228 रूपए बतौर ईएमआई भरना होगा.
फीचर्स
Maruti Alto K10 में कंपनी ने 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम दिया है, जो कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा कीलेस एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल मैनुअल एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं सेफ्टी के तौर पर इस कार में डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्ट रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
ये भी पढ़ें : Hero Splendor Plus: मात्र 25 हजार में मिल रही हीरो की ये दमदार बाइक, स्टॉक खत्म होने से पहले लपक लें ये ऑफर