Maruti eVX : जैसा की हम सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड कितनी तेजी से बढ़ी है. जिस वजह से कंपनियां आए दिन नए नए इलेक्ट्रिक वाहन को बनाने में जुटी है. इसी कड़ी में मारुति ने एक और बाजी मार लिया है. बता दें, मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVX ने मार्केट में एंट्री मार दिया है . जिसे अगले साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. बता दें, मारुति के इस कार के आने के बाद टाटा की खटिया खड़ा हो सकती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें शानदार फीचर्स देखने को मिलेगा. वहीं, लीक रिपोर्ट के मुताबिक यह कार सिंगल चार्ज में 550km की दूरी तय करेगी.
ये भी पढ़ें : Wroley Posh EV : 90KM के रेंज के साथ मार्केट के गर्दा उड़ाने आ गया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर! जाने फीचर्स
Maruti eVX : मिलेंगे कई धांसू फीचर्स
लॉन्च से पहले, एक सुजुकी ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को पोलैंड के क्राको में एक चार्जिंग स्टेशन पर देखा गया है. टेस्ट म्यूल को ब्लैक कैमोफ्लॉज के साथ देखा गया था. कार में कई नए और यूनीक फीचर्स देखने को मिलेंगे, जैसे, बुच फ्रंट फेशिया, स्कल्पटेड बोनट डिज़ाइन और मोटी बॉडी क्लैडिंग. एसयूवी में एक स्लिम रूफ का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे स्पोर्टी लुक प्रदान करता है. वहीं, पीछे की तरफ, Suzuki EVX में एक लेयर्ड स्पॉइलर, रग्ड बम्पर और फुल-विड्थ कनेक्टिंग एलईडी स्ट्रिप के साथ पॉइंटेड टेल लैंप लगे हैं, जो इसे और भी आकर्षित बनाता है.
देगी धांसू रेंज
नई मारुति ईवीएक्स बॉर्न-ईवी या स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. इस नई एसयूवी को एलएफपी ब्लेड सेल के साथ 60 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा, जो फुल चार्ज में 550 किमी तक का सफर आसानी से तय कर सकती है. वहीं, यह कार 4300mm लंबी, 1800 mm चौड़ी और 1600mm ऊंची है और इसका व्हीलबेस लगभग 2700 mm का है. बता दें, इस का उत्पादन सुजुकी के गुजरात स्थित प्लांट में किया जाएगा.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें