ऑटोये होगी Mahindra की बिग साइज इलेक्ट्रिक कार, Fortuner...

ये होगी Mahindra की बिग साइज इलेक्ट्रिक कार, Fortuner वाले भी कहेंगे ‘वाह भाई वाह’

-

होमऑटोये होगी Mahindra की बिग साइज इलेक्ट्रिक कार, Fortuner वाले भी कहेंगे ‘वाह भाई वाह’

ये होगी Mahindra की बिग साइज इलेक्ट्रिक कार, Fortuner वाले भी कहेंगे ‘वाह भाई वाह’

Published Date :

Follow Us On :

Electric Car: Mahindra अपनी बिग साइज ईवी कार  XUV.e8 को लॉन्च करने की तैयारी में है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है। बताया जा रहा है कि यह कार Mahindra XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन होगी। यह फुल साइज लग्जरी ईवी कार होगी, जिसका बाजार में ZS EV, Atto 3 और DEFY जैसी कारों से मुकाबला होगा। यह कार इंटीरियर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट फीचर और सीट पर स्क्रीन के साथ आएगी।

सिंगल चार्ज पर 450 km तक की ड्राइविंग रेंज

Mahindra XUV.e8 में आगे चार्जिंग प्वाइंट दिया जा सकता है। इसमें आरामदायक सीट के साथ स्टाइलिश स्टीयरिंग और एलीट फीचर्स मिलेंगे। सीट एडजस्टेबल ऑप्शन के साथ इसमें बकैट सीट होंगी। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 450 km तक की ड्राइविंग रेंज देंगे। कार में बड़े ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: 550KM की रेंज के साथ आई मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, चार्मिंग लुक से भटकाएगी सबका ध्यान

डिजिटल कंसोल के साथ एडवांस फीचर्स

अनुमान है कि यह कार साल 2024 के अंत तक लॉन्च होगी। कार की शुरुआती कीमत 35 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी जा सकती है। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट और कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। यह कार फ्रंट से पूरी तरह फ्यूचरिस्टिक लुक में होगी। इसमें डिजिटल कंसोल के साथ यह पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार होगी।

पैनोरमिक सनरूफ के साथ हाई पावर

Mahindra XUV e8 में 60 kWh और 80 kWh दो बैटरी पैक मिलेंगे। इसमें डुयल मोटर मिलेंगे, जो इसे हाई स्पीड देगी। यह ऑल व्हील और रियर व्हील ड्राइव के साथ दोनों ऑप्शन के साथ आएगी। कार में 285 PS की पावर के साथ 175 kW चार्जिंग क्षमता मिलेगी। XUV.e8 में मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल का फीचर मिलेगा। यह कार पैनोरमिक सनरूफ के साथ ऑफर की जाएगी।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you