Mahindra BE Rall E: महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी कंफर्ट एसयूवी के लिए मार्केट में काफी लोकप्रिय है. ऐसे में एक बार फिर से कंपनी ने हैदराबाद में हुए महिंद्रा ईवी फैशन फेस्टिवल में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट कार Mahindra BE Rall E से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने इस फेस्टिवल में Mahindra BE Rall E के अलावा XUV.e9 और BE.05 को भी पहली बार भारत में पेश किया है.
Mahindra BE Rall E कंपनी की दूसरी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार है, जिसे BE.05 के कांसेप्ट पर तैयार किया गया है. हालांकि, इसका डिजाइन इन कारों से बिलकुल अलग है. बता दे कि, कंपनी का दावा है कि यह नई एसयूवी कार ऑफ-रोड राइडिंग को ज्यादा प्रिफर करती है.
ये भी पढ़ें : Hero Splendor Plus: कंपनी के इस ऑफर ने मार्केट में मचाया गदर, सिर्फ 21 हजार में खरीदें हीरो की ये धांसू बाइक
इसके शानदार फीचर्स
अगर बात करे इस कार की फीचर्स के बारे में तो बता दे कि कंपनी ने इस नई एसयूवी को कई आधुनिक फीचर्स से तैयार किया है. कंपनी ने इसे रूफ-माउंटेड कैरियर, टॉप पर स्पेयर व्हील और जैरी कैन जैसे फीचर के साथ पेश किया है. हालंकि, इस कार को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
Mahindra BE Rall E: कैसा है इंटीरियर?
इसके इंटीरियरके बारे में बात करे तो अनुमान लगाया जा रहा है कि, Mahindra BE Rall E की इंटीरियर BE.05 के कांसेप्ट पर बेस्ड हो सकता है. BE रेंज BE.05 कूप एसयूवी से शुरू होती है, जिसे महिंद्रा स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी SEV कहते हैं. वही इस कार में एंगुलर C शेप हेडलाइट के साथ अग्रेसिव फ्रंट एंड भी मौजूद है. बता दे कि कंपनी ने अभी तक इस कार की कीमत को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं किया है.
ये भी पढ़ें : Hyundai Ai3: टाटा पंच को धूल चटाने आयेगी हुंडई की ये सस्ती कार, जानें खासियत