ऑटोLotus Eletre:  इस सुपर कार को खरीदना हर किसी...

Lotus Eletre:  इस सुपर कार को खरीदना हर किसी का है सपना, बस एक झलक बना देती है दीवाना

-

होमऑटोLotus Eletre:  इस सुपर कार को खरीदना हर किसी का है सपना, बस एक झलक बना देती है दीवाना

Lotus Eletre:  इस सुपर कार को खरीदना हर किसी का है सपना, बस एक झलक बना देती है दीवाना

Published Date :

Follow Us On :

Lotus Eletre: न्यू जनरेशन को स्टाइलिश दिखने वाली हाई स्पीड कार पसंद है। इसी सेगमेंट की एक शानदार कार है Lotus Eletre. यह इलेक्ट्रिक कार है जो अलॉय व्हील के साथ ऑफर की जा रही है। इस कार में ऑल व्हील ड्राइव है जो इसे हाई स्पीड कार बनाता है। यह कार महज 2.95 से लेकर 4.5 सेकंड में स्पीड पकड़ लेती है। यह कार 258 से लेकर 265 kmph तक की टॉप स्पीड देती है।

Eletre, Eletre S और Eletre R तीन वेरिएंट

कार को बेहद हाई क्लास सेगमेंट के लिए बनाया गया है। इसमें सभी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। Lotus Eletre कार का बेस मॉडल 2.55 करोड़ रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आता है। इस कार का टॉप मॉडल 2.99 करोड़ रुपये में मिलता है। कंपनी फिलहाल इसमें Eletre, Eletre S और Eletre R तीन वेरिएंट ऑफर कर रही है। यह हाई एंड कार बड़े व्हीलबेस के साथ आती है। इसमें शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।

ये भी पढ़ें: KTM खरीदने का बना रहे हो प्लान तो अब रहने दो, आज ही घर ले जाओ ये पावरफुल स्कूटर, दिखने में है शानदार

बड़े टायर साइज

Lotus Eletre को बेहद चौड़े फ्रंट प्रोफाइल के साथ पेश किया गया है। इसमें आगे 23 और पीछे 20 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। यह कार तीर के आकार जैसे डीआरएल के साथ आती है। इस कार को एग्रेसिव लुक दिया गया है। इसमें फ्रंट में एक्टिव ग्रिल और चौड़े एयर डैम के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया।

15.1-इंच का फोलडेबल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

Lotus Eletre में 15.1-इंच का फोलडेबल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल 15 स्पीड, 12 वे एडजस्टेबल फ्रंट सीट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार सिंगल चार्ज पर 600 km तक की ड्राइविंग रेंज देती है। इसमें 900 bhp की पावर और 985 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होती है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you