KTM RC 125 VS Suzuki Gixxer SF 250 : भारतीय बाजार में कई स्पोर्ट्स बाइक मौजूद है जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. ऐसे में अगर आप भी किसी स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं और कन्फ्यूज है कि, कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट है, तो आज हम आपको दो बाइक KTM RC125 और Suzuki Gixxer SF250 के बारे में बताएंगे, जिसे मार्केट में खूब पसंद किया जाता है.
बता दें, केटीएम इंडिया की सबसे सस्ती सुपर स्पोर्ट मोटरसाइकिल आरसी 125 है.यह उन लोगों के लिए सबसे दमदार मोटरसाइकिल है, जो ट्रैक राइडिंग करना पसंद करते हैं. वहीं, Suzuki Gixxer SF 250 भी इसी लाइनअप में धमाल मचा रही है. ऐसे में चलिए इन दोनों के बीच का अंतर समझते हैं.
KTM RC 125 VS Suzuki Gixxer SF 250: इंजन
अगर बात करें इन दोनों बाइक के इंजन के बारे में तो, आपकी जानकारी के लिए बता दें, केटीएम RC 125 में 124.99 cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 14.69 bhp और 12 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, Gixxer SF में 249 cc, ऑयल-कूल्ड इंजन मौजूद है जो 26.13 bhp और 22.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता हे. इन दोनों इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोडा गया है.
कैसा है इसका फीचर्स
अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय बाजार में मौजूद ये दोनों मोटरसाइकिल को खास फीचर्स के साथ तैयार किए गए हैं. यह एलसीडी डिस्प्ले, एलईडी टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर और सुपरमोटो एबीएस से लैस है. वहीं, Gixxer SF 250 को अपडेट करने के बाद ब्लूटूथ-सक्षम डिजिटल कंसोल, सुजुकी ईज़ी स्टार्ट सिस्टम और एक एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप जैसे फीचर्स देखने को मिलता है.
KTM RC 125 और Suzuki Gixxer SF 250 कीमत
अगर बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपको बता दें इंडियन मार्केट में KTM RC 125 की कीमत 1.87 लाख रुपये है जबकि Suzuki Gixxer SF 250 की कीमत 1.93 लाख रुपये है. जिसे आप बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें