Kia Seltos : भारतीय बाजार में किआ मोटर्स की कई गाडियां मौजूद है, जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. इसी को देखते हुए कंपनी अपनी सेल्टोस फेसलिफ्ट (Kia Seltos) को लॉन्च करने के फिराक में जुटी है. सेल्टोस के फेसलिफ्ट मॉडल के लिए मार्केट में महीनों से इंतजार किया जा रहा है. जिसे भारतीय मार्केट में 4 जुलाई को लॉन्च कर दिया जायेगा. बता दें, यह कार शानदार लुक के साथ आयेगी. वहीं, इसमें फीचर्स का भरमार देखने को मिलेगा.
इस कार में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है. हालंकि इसके कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. वहीं, इसे भारत में 4 जुलाई को पेश किया जायेगा. ऐसे में चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दे, कंपनी ने सेल्टोस को 2019 में लॉन्च किया था, जिसे इंडियन मार्केट में अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला. 2019 से यह इस कार के लिए सबसे बड़ा अपडेट है. यह कार ऑल न्यू टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है.
ये भी पढ़ें : Maruti eVX : टाटा की खटिया खड़ा करने आ गई मारुति की इलेक्ट्रिक कार, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगी 550KM की रेंज
Kia Seltos : फीचर्स
अपकमिंग सेल्टोस फेसलिफ्ट में हेडलैंप असेंबली के साथ नए डिजाइन वाले इंटर्नल और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसके अलावा इसमें एक बड़ी और मोडिफाइड ग्रिल, नए फॉग लैंप हाउसिंग और बम्पर में इंटिग्रेटेड ADAS मॉड्यूल मौजूद है.
इंजन
Seltos के इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. कंपनी इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और डीजल इंजन का इस्तेमाल करेगी. पेट्रोल इंजन 115hp पावर और 144Nm टॉर्क जेनरेट करेगा. वहीं, डीजल इंजन 116hp का पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा करता है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें