iVOOMi S1 : वैसे तो भारतीय बाज़ार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की संख्या काफी अधिक है लेकिन इनमें कुछ ही व्हीकल है जो 240 किलो मीटर से ज्यादा का रेंज देती है. ज्यादा रेंज देने के कारण इन स्कूटर्स की डिमांड ज्यादा होती है. यदि आप भी इन्हीं ग्राहकों में से है और खुद के लिए एक बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो iVOOMi S1 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
iVOOMi S1 Electric Scooter 240km का देता है रेंज
iVOOMi S1 Electric Scooter को कंपनी ने 3 वेरिएंट – S1 80, S1 Standard और S1 240 में पेश किया है जो सिंगल चार्ज में क्रमशः 80Km, 115Km और 240Km का रेंज देता है. बता दें, इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 69,999 रुपए है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.21 लाख रूपए है.
ये भी पढे़ : Honda Shine से बेहतर है Hero की ये बाइक,कम दाम में मिलते हैं ज्यादा फीचर्स
महज 2 घंटे में होता है चार्ज
iVOOMi S1 एक हाई स्पीड स्कूटर है जो 2kW मोटर द्वारा संचालित है और इसमें 2kWh की बैटरी पैक दिया गया है जो 55kmph की टॉप स्पीड देने में सक्षम है. बता दें, इस स्कूटर को 0 से 50 फीसदी चार्ज होने में 2 घंटा का समय लगता है वहीं, 0 से 80% चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है.
इन खूबियों से है लैस
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, तीन रीडिंग मोड, रिवर्स मोड एंटी थेफ्ट अलार्म, पार्किंग एसिस्ट, फाइंड माय स्कूटर और कीलेस ऑपरेशन आदि की सुविधा दी गई है. इसके अलावा सामान रखने के लिए इसमें 30 लीटर का स्टोरेज भी दिया गया है बता दे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन को काफी स्पोर्टी है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें