Hyundai i20 N Line: हुंडई की बाजार में एक शानदार कार है, जिसे स्पोर्ट्स कार का लुक दिया गया है। यह कार शॉप नॉज के साथ आती है। यह हाई स्पीड कार हैँ। सड़क पर यह 160 Km/h की टॉप स्पीड देती है। कार का बेस मॉडल 9.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह पांच सीटर कार है। इसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल
Hyundai i20 N Line में 998 cc का इंजन मिलता है। यह जबरदस्त इंजन 16 kmpl की हाई माइलेज देता है। कार में पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में मिलता है। Hyundai i20 N Line का टॉप मॉडल 12.47 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। हुंडई की इस कार में ब्लैक-आउट पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल मिलते हैं, जो इसके लुक्स को एन्हांस करते हैं।
ये भी पढ़ें: 68 की माइलेज, स्टाइलिश लुक, यह है Yamaha का 85000 रुपये से कम में हाईटेक स्कूटर
एलईडी टेललैंप
i20 N Line में कंपनी पांच मोनोटोन कलर और दो डुअल टोन कलर ऑफर करती है। इसमें स्टाइलिश फ्रंट स्प्लिटर, लाल एक्सेंट के साथ एक डिफ्यूज़र दिया गया है। इसमें ट्विन एग्जॉस्ट आउटलेट है जो इसे सुपर कार की तरह लुक देता है। इसके एलईडी टेललैंप इसे खास बनाते हैं। कार में बड़े ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील ऑफर किए जा रहे हैं।
कार में 6 स्पीड गियरबॉक्स
Hyundai i20 N Line में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। यह धांसू इंजन 118 bhp की पावर और 172 Nm का टॉर्क देता है। यह कार 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। Hyundai i20 N बाजार में Tata punch और Altroz i-Turbo से मुकाबला करती है।
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें