Hyundai Exter: लोग एसयूवी सेगमेंट में सीएनजी कार पसंद करते हैं। इस सेगमेंट में Hyundai की एक जबरदस्त कार है Exter. यह कार शुरुआती कीमत 6.00 लाख रुपये में आती है। सीएनजी में यह कार 9.06 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। यह पांच सीटर कार है। जिसमें सीएनजी पर 27.1km/kg की माइलेज मिलती है। कार में एलईडी टेल लाइट्स मिलती हैं।
चार वेरिएंट दो ट्रांसमिशन
कार में 1197 cc का पेट्रोल इंजन आता है। यह कार ऑलय व्हील के साथ भी ऑफर की जाती है। कार में का पेट्रोल वर्जन 19.2 kmpl की माइलेज देता है। यह कार दो ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों में अवेलेबल है। इस हाई एंड कार में EX, S, SX और SX (O) चार वेरिएंट आते हैं। कार में शार्क-फ़िन एंटीना दिया गया है। इसमें ट्यूबलेस टायर है।
ये भी पढे़ : 1.15 लाख रुपए में खरीदें 201KM की माइलेज वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, लुक देखते ही चेहरे पर आ जायेगी चमक
सेफ्टी के लिए छह एयरबैग मिलते हैं
Hyundai Exter का पावरफुल इंजन 82 bhp की पावर देता है। यह कार 114 Nm का पीक टॉर्क देती है। कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसका टॉप वेरिएंट 10.15 लाख रुपये में आता है। Hyundai Exter मार्केट में पहले से मौजूद Citroen C3 और Tata Punch से कम्पीट करती है। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग दिए जाते हैं। इसमें आरादायक सस्पेंशन मिलता है।
सभी एडवांस फीचर्स
कार में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। इसमें स्प्लिट हेडलैंप मिलते हैं, जो इसके लुक्स को बढ़ाते हैं। कार में ब्लैक रूफ रेल्स और ए-पिलर-माउंटेड ओआरवीएम दिए गए हैं। इसमें डुअल-टोन इंटीरियर थीम, ब्लैक-आउट बी-पिलर, सी-पिलर-माउंटेड रियर डोर हैंडल मिलते हैं। ,कार में डैशबोर्ड कैम, रियर एसी वेंट और वायरलेस चार्जर दिया गया है। यह हाई स्पीड कार हे।
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें