Hyundai Elantra N: हुंडई (Hyundai) ने अपनी आठवीं एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन मौके पर नई एलांट्रा एन सेडान को ग्लोबल मार्केट में उतार दिया है. जिसे अब से ऑस्ट्रेलिया में i30 सेडन एन और दक्षिणी कोरिया में अवंते एन के नाम से बेचा जाएगा. हुंडई ने एन सीरीज के वाहनों को पसंद करने वाले लोगों के लिए एलांट्रा एन खासकर प्रदर्शित किया है. आइए इसके कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.
एलांट्रा एन सेडान के फीचर्स
कंपनी ने इसे खास डिजाइन के साथ तैयार किया है. जिसमें एक वाइड फ्रंट अपग्रेड ग्रिल और रियर स्पाइडर के साथ साइड सिल्स और 19 इंच का अलॉय व्हील और ड्यूल एग्जास्ट टिप्स दिया है. इसके अलावा इसमें नई हेडलाइट्स काफी स्मूथ दिया है. जबकि इसके DRL भी बोनट की पूरी चौड़ाई में दिया है.
Elantra N Sedan के इंटीरियार
इसके इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें स्टैंडर्ड एलांट्रा (Elantra N Sedan) की तुलना में इस फोटो ईयर बकेट सीट्स दिया गया है. साथ इसमें 4.2 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम और बोस स्पीकर के अलावा कनेक्ट कर टेक्नोलॉजी और सरफेस पर सॉफ्ट टच मटेरियल इस्तेमाल किया गया है.
Elantra N Sedan इंजन और हार्डवेयर
कंपनी ने इस में 2.0 लीटर GDI टर्बोचार्ज्ड इंजन का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इस खास तौर पर बेहतर रेंज के लिए डिजाइन किया है. जो इंजन 276 बीएचपी की पावर और 392 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा 6 स्पीड मैनुअल और 8 स्पीड दी सिटी गियर बॉक्स जोड़ा है. वहीं 280 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के लिए जानी जाती हैं.
अगर इसके हार्डवेयर की बात की जाए तो इसमें बदलाव किए गए हैं. इंजन माउंटेन को मजबूत किया गया है. बेहतर स्टेरिंग रिफाईनमेंट और जॉइंट फ्रीक्शन, नया स्टेरिंग गियर बस और लोड को संतुलित करने के लिए नए टायर प्रेशर एक्सेल भी दिया है.
ये भी पढ़े: Lexus LC 500h का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, मिलते हैं गज़ब के फीचर्स, जानें कीमत