Honda Hornet 2.0 : बीते दिन होंडा ने अपनी दो नई बाइक Honda Dio 125 और Honda Hornet 2.0 बाइक को लॉन्च कर दिया है. लेकिन आज हम इस लेख में Hornet 2.0 बाइक के बारे में बात करेंगे. बता दें, कंपनी ने इसे 1.39 हजार (एक्स शोरूम दिल्ली) की कीमत पर पेश किया है. इसके साथ इस बाइक में कई शानदार फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं. इतना ही नहीं, इसका लुक भी दिखने में काफी खूबसूरत है. ये बाइक 42 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है. ऐसे में चलिए इसकी डिटेल जानते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, CB Hornet 160R के जगह नई hornet 2.0 को रिप्लेस किया गया है. CB Hornet 160R होंडा की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक थी जिस वजह से कंपनी ने इसे एक बार फिर से लॉन्च करने का फैसला किया है.
Honda Hornet 2.0 : इंजन
नई Hornet 2.0 में 184सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्ट इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो @8000आरपीएम पर 12.7kW की पॉवर और @6000आरपीएम पर 15.6एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. 5 स्पीड वाली ये बाइक 42केएमपीएल का माइलेज देती है. वहीं, सस्पेंशन की बात करें तो आपको बता दें, बाइक के आगे अपसाइड डाउन फॉक्स और पीछे की तरफ एक प्री लोड मोनो शॉक दिया गया है.
ये भी पढे़ : KTM RC 390 से पंगा लेने आ गई पावरफुल Aprilia RS 457 बाइक, मिलेंगे ढेरों फीचर्स,जल्द शुरू होगी बुकिंग
कैसा है इसका लुक
बात करें इसके लुक के बारे में तो आपको बता दें, इसमें पिछले मॉडल की तुलना में काफी बदलाव किए गए हैं. नई Hornet 2.0 में साफ सुथरी लाइने हैं और इसमें अधिक बल्क है जो इसे और भी खूबसूरत बनाता है. इसके साथ ही बाइक में एलईडी लाइट, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि दिया गया है.
Honda Hornet 2.0 : फीचर्स
नई बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें, इसमें एलईडी लाइट्स,स्पोर्टी स्प्लिट सीट्स, फूली डिजिटल, लिक्वड क्रिस्टल मीटर, मोनो शॉक रियर सस्पेंशन, यूएसडी फ्रंट फोर्क, एसिस्ट स्लिपर क्लच,इंजन स्टॉप स्विच, फ्रंट एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
4 रंगों में उपलब्ध है ये बाइक
आपकी जानकारी के लिए बता दें, नई Honda Hornet 2.0 चार रंग – पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट संगरिया रेड मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक में उपलब्ध है. वहीं, भारतीय मार्केट में ये बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V और बजाज पल्सर एनएस 200 को टक्कर देती है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें