Hero HF Deulex : क्या आप भी अपने लिए होंडा शाइन मोटरसाइकिल खरीदने का सोच रहे हैं? अगर हां! तो खरीदने से पहले Hero के इस बाइक के बारे में जान लें. वर्ना बाद में पछताना भी पड़ सकता है. दरअसल आपको बता दें, इस बाइक की कीमत कम होने के साथ साथ अधिक फीचर्स भी मिलते हैं. ऐसे में चलिए इस बाइक की कीमत, खासियत आदि के बारे में डिटेल से जानते हैं.
दरअसल, हम जिस बाइक के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Hero HF Deulex है. इस बाइक को कंपनी ने 7 वेरिएंट और 11 रंगों में पेश किया है. बाइक की शुरुआती कीमत 68,919 रुपये है जबकि टॉप मॉडल की कीमत 82,237 रुपए है. वहीं, शाइन की कीमत ₹ 77,429 है.
ये भी पढे़ : 1.23 लाख रुपए के डाउन पेमेंट पर घर ले जाएं Maruti Swift, जानें कहां मिल रहा है ये ऑफर
Hero HF Deulex : कीमत और माइलेज
इस बाइक 97.2cc बीएस6, फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम बीएस6 इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7.91बीएचपी की पावर और 8.05एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसे 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है. वहीं, ये 1 लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर की दूरी तय करती है. इस बाइक का वजन 112 किलोग्राम है और इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 9.6 लीटर है. जबकि होंडा शाइन 65केएमपीएल का माइलेज देती है.
XSens Technology से लैस है ये बाइक
इनमें मौजूद फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें, इस बाइक में इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर,फ्यूल गेज, लो फ्यूल इंडिकेटर, AHO आदि की सुविधा दी गई है. Hero HF Deulex में ‘XSens Technology’ का इस्तेमाल किया गया है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें