Hero HF Deluxe: मिडिल क्लास फैमिली को एक मल्टी पर्पज बाइक चाहिए होती है। यह ऐसी बाइक हो जिसकी कीमत कम हो, यह हाई माइलेज प्रदान करती है और इसकी सर्विस कॉस्ट बेहद कम रहे। इतना ही नहीं बाइक नौकरी जाने, घरेलू काम के लिए बाजार जाने आदि के लिए कम्फर्टेबल हो। इसी सेगमेंट की एक धाकड़ बाइक है Hero HF Deluxe.
चार वेरिएंट के साथ 9 कलर
यह बाइक शुरुआती कीमत 64518 हजार में आती है और इसका टॉप मॉडल 69598 हजार का (एक्स शोरूम प्राइस) है। हीरो की इस शानदार बाइक में 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। यह बाइक ड्रम ब्रेक के साथ आती है और इसमें 112 kg का वजन मिलता है। बाइक में चार वेरिएंट के साथ 9 कलर ऑप्शन आते हैं।
ये भी पढे़ : Awesome लुक से एक बार फिर से ग्राहकों को इंप्रेस करने आई Hyundai की ये नई SUV, कई खूबियों से होगी लैस
बाइक में 70 kmpl की माइलेज निकलती है
बाइक में 8.02 PS की दमदार पावर मिलती है। इसमें 97.2 cc का bs6-2.0 इंजन मिलता है। बाइक में यूएसबी चार्जर मिलता है। इस बाइक में एलईडी लाइट के साथ इंडिकेट मिलते हैं। बाइक में बड़ी हेडलाइट, साइड स्टैंड और स्टाइलिश एग्जॉस्ट दिया गया है। बाइक सड़क पर 8.05 Nm का टॉर्क देती है। बाइक में 70 kmpl की माइलेज निकलती है।
बाइक में 18-इंच के अलॉय व्हील
Hero HF Deluxe में चार वेरिएंट आते हैं। इसमें डबल-क्रैडल फ्रेम के साथ अगले टायर पर एक टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पिछले टायर पर प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन शॉक सस्पेंशन दिया गया है। इन सस्पेंशन से खराब रास्तों पर राइडर को अधिक झटके नहीं लगते हैं। यह बाइक 18-इंच के अलॉय व्हील के साथ आती है। इसमें ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इसमें किक स्टार्ट के साथ सेल्फ स्टार्ट का भी विकल्प मिलता है।
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें