ऑटोThar की हेकड़ी निकालने आ रही यह कार, जानें...

Thar की हेकड़ी निकालने आ रही यह कार, जानें कीमत और फीचर्स

Force Gurkha 5-Door 2023 में करीब 18-इंच के बड़े अलॉय टायर मिल सकते हैं। यह नई कार 5 सीटर  होगी। इसमें 2.6-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है।

-

होमऑटोThar की हेकड़ी निकालने आ रही यह कार, जानें कीमत और फीचर्स

Thar की हेकड़ी निकालने आ रही यह कार, जानें कीमत और फीचर्स

Published Date :

Follow Us On :

Force Gurkha 5-Door: बाजार में 4 व्हील ड्राइव गाड़ियों में थार का जलवा है। अब शायद यह ज्यादा दिन बरकरार न रहे। दरअसल, वर्ममान में मिल रही थार से एक कदम आगे कार निर्माता कंपनी फोर्स अब अपनी 5 डोर की Gurkha को लॉन्च करने की तैयार कर रहा है।

बड़े अलॉय टायर

Force Gurkha 5-Door 2023 में करीब 18-इंच के बड़े अलॉय टायर मिल सकते हैं। यह नई कार 5 सीटर  होगी। इसमें 2.6-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है। अभी मौजूदा Force Gurkha में 3 डोर हैं। इसे खास पहाड़ों, ऊंचे रास्तों या ऑफ रोडिंग के लिए डिजाइन किया गया है। यह 4 व्हील ड्राइव कार खराब रास्तों पर हाई पावर जेनरेट करती है।

नई कार में एग्रेसिव लुक

अनुमान है कि Force Gurkha 5-Door 2023 नए साल से पहले दिसंबर 2023 में पेश कर दी जाए। पुरानी Gurkha के मुकाबले नई कार एग्रेसिव लुक और मस्कुलर होगी। यह कार शुरुआती कीमत 15  लाख रुपये में ऑफर की जा सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी अपनी नई धाकड़ गाड़ी की कीमत, डिलीवरी डेट आदि के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

ये भी पढे़ : मात्र ₹4,695 में नई Hero Splendor Plus Xtec को खरीदने का सपना करें साकार, माइलेज भी है धांसू

कार में 90 PS की पावर

फिलहाल बाजार में मौजूद कार 90 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क देती है। इस कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट जैस दमदार फीचर्स मिलते हैं। कार में मैनुअल ट्रांसमिशन है। इसमें किसी लग्जरी कार की तरह 7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलती है। यह 5 गियरबॉक्स के साथ आती है, जो इसे हाई स्पीड देता है।

छह कलर ऑप्शन

Mahindra Thar की बात करें तो यह कार शुरुआती कीमत 10.98 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसके बाजार में दो वेरिएंट AX(O) और LX आते हैं। यह कार छह कलर ऑप्शन में आती है। इस एसयूवी कार में 2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार152 PS की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you