Force Gurkha 2023 : हार्ड कोर ऑफरोडर एसयूवी की बात हो तो इंसान के दिमाग में सबसे पहले महिंद्रा थार (Mahindra Thar) और अब मारुति सुजुकी जिम्नी (Jimny) की इमेज आती है. लेकिन अब जुलाई में एक ऐसी गाड़ी वापसी कर रही है जो थार और जिम्नी की पसीना छुड़ा देगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें मार्च 2023 के बाद कंपनी ने इस एसयूवी की सेल बंद कर दी थी. जिसके बाद अब इसकी नई जनरेशन को लॉन्च करने का प्लान किया जा रहा है.
जी हां दरअसल हम जिस कार के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम फोर्स गुरखा (Gurkha) है. कंपनी गुरखा की थर्ड जनरेशन को लॉन्च करने जा रही है. इस कार को पिछले मॉडल की तुलना में काफी बदलाव किए जायेंगे. बता दे कंपनी गुरखा के दो मॉडल्स कंपनी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. इसमें 5 डोर और 3 डोर वेरिएंट दोनों ही शामिल होंगे. चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Vida V1 Pro : 165KM के रेंज के साथ मार्केट में बवाल मचा रहा है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खासियत
Force Gurkha 2023 : फीचर्स
बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकता है. जिसमें 6 एयरबैग के साथ ही एबीएस, ईबीडी, हिल होल्ड कंट्रोल और असिस्ट, इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, पैनारॉमिक सनरूफ, 16 इंच के अलॉय व्हील, 8 वे एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स के साथ ही एलईडी लाइट्स देखने को मिलेंगे.
कितनी होगी इसकी कीमत
आने वाली इस नई कार की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है किन्तु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 18 से 22 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया जायेगा. वहीं, इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 15.10 लाख रुपये एक्स शोरूम थी. अभी उसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें