Ereganto E- Scooter: क्या आप भी सस्ते दामों में शानदार स्कूटर लेने का ख्वाब देख रहे हैं? अगर हां! तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. आजकल हर तरफ इलेक्ट्रिक वाहनों का बोलबाला है. सरकार से लेकर आम जनता तक, सभी इलेक्ट्रिक गाड़ी लेना पसंद करते हैं. साथ ही इसमें कम खर्च आने की वजह से ग्राहकों द्वारा खूब पसंद भी किया जाता है. ऐसे में आज इस पोस्ट में जानेंगे एक सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में, जिसे शॉपिंग साइट अमेजन (Amazon) से डायरेक्ट खरीद सकते हैं.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Ereganto E- Scooter है, जिसे Ereganto Mobility द्वारा पेश किया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने खासकर छोटे मोटे काम के लिए बनाया गया है. जिसे आप रोजमर्रा के कामों में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी रेंज भी अच्छी खासी है. खास बात यह है कि, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर नॉन आरटीओ (Non RTO) अप्रूव्ड है, यानी इसे रोड पर चलने के लाए कोई कागजात की जरूरत नहीं होगी.
स्मार्ट फीचर्स
इसके पूरे बॉडी को स्टील टाइप मैटेरियल से तैयार किया गया है. इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इसके पिछले व्हील में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. अगर बात सेफ्टी की करें, तो बता से कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेफ्टी के लिए नेविगेशन key, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स मौजूद है. यह शहरी लोगो के सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में शामिल है.
बैटरी | 48V/60V Lead acid Battery |
मोटर | BLDG HUB वॉटरप्रूफ मोटर |
रेंज | 50 किलोमीटर |
टॉप स्पीड | 25 किमी/घंटा |
इंजन | इलेक्ट्रिक |
कीमत | 61,999 रुपये |
Ereganto E- Scooter: बैटरी और पावर
कंपनी ने इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48V/60V Lead acid Battery का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसमें BLDG HUB वॉटरप्रूफ मोटर का भी उपयोग किया है. वहीं कंपनी का दावा है कि, यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 50 किलोमीटर तक दौड़ेगी. बता दें कि इसे फूल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है. इसकी टॉप स्पीड भी 25 किलोमीटर प्रति घंटा देखने को मिलती है. आप इस स्कूटर को ग्रे, ब्लैक, ब्राउन रंगों में खरीद सकते हैं.
मात्र ₹2,819 में कैसे खरीदें
आज के समय में हर चीज ईएमआई पर मिलती है. ऐसे में आप भी इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसे खरीदते समय EMI आप्शन का चुनाव करना होगा. अलग-अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर यह आप्शन उपलब्ध है, आपको बस कुछ प्रोसेसिंग फी एक्स्ट्रा देना होगा, बाकी आपको No Cost EMI देनी होगी.
ये भी पढ़ें: Hero Electric AI 29 scooter: जल्द ही Hero का ये स्कूटर मचाने आ रहा है धमाल, जानें कीमत और फीचर्स