Electric Scooters : रक्षाबंधन आने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में बहन अपने भाई को राखी बांधने के लिए कई दिन पहले से ही तैयारी में जुट जाती है. भाई बहन के लिए ये राखी का त्यौहार सबसे स्पेशल होता है. इसमें बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है और मिठाई खिलाती है. वहीं, भाई अपनी बहन को गिफ्ट देते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनी बहन को कुछ हट कर गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप उन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटर उपहार में दे सकते हैं.जिसे पाकर आपकी बहन खुश हो जायेगी. हम आपको इस लेख में कुछ सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने विश लिस्ट में शामिल का सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन स्कूटर्स के बारे में..
Electric Scooters : Avon E Plus
घरेलू बाजार में Avon E Plus electric गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है. क्योंकि इसमें इलेक्ट्रिक बैटरी के अलावा साइकिल वाले पैडल का विकल्प मिलता है ताकि अचानक चार्जिंग खत्म होने पर इसे एक नॉर्मल साइकिल की तरह चलाया जा सके. वहीं, इसमें 48V, 12 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 50km का रेंज ऑफर करता है. वहीं, इसकी कीमत 25 हजार रूपए है.
ये भी पढ़ें : Car Care Tips : नई कार के साथ भूल कर भी न करें ये काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान, जानें कैसे
Electric Scooters : Avon E Lite
एवॉन ई लाइट (Avon E Lite) स्कूल, कॉलेज वाली लड़कियों के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इसमें 48V, 12Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक मौजूद है जो सिंगल चार्ज में 50km की रेंज देता है. वहीं, इसकी एक्स शोरूम कीमत 28,000 रुपये है.
Ujaas eZy
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर उजास ईजेडवाई (Ujaas eZy) का नाम आता है. जिसमे 48V, 26Ah कैपिसिटी वाला लेड एसिड बैटरी पैक दिया गया है. इसे एक बार चार्ज करने पर 60km की दूरी तय किया जा सकता है. वहीं, इसकी कीमत 31,880 रुपये रखी गई है.
Velev Motors VEV 01
वेल्व मोटर्स का वेव 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश में खूब पसंद किया जाता है क्योंकि इसकी कीमत काफी कम है जिस वजह से इसे हर इंसान अफोर्ड कर सकता है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 32,500 रुपये रखी गई है. वहीं, इसे एक बार चार्ज करने पर 80km तक का सफर तय किया जा सकता है. इसमें 48V, 24Ah का लेड एसिड बैटरी मौजूद है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें