Cheapest 7 Seater Car: किफायती दाम पर गाड़ी खरीदने की चाहत हर कोई रखता है. देश में इस समय 7 सीटर कारों की डिमांड खूब देखने को मिल रही है. यही वजह है कंपनियां भी इस सेगमेंट में खूब गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं. अगर आप किसी ऐसी गाड़ी की तलाश कर रहे हैं जो 7 सीटर क्षमता के साथ आती हो और किफायती कीमत में मौजूद हो तो हम आपको एक बेहतरीन कार के बारे में बताने वाले हैं. जो किफायती कीमत के साथ-साथ कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है. इसमें माइलेज भी बेहतरीन मिल जाता है तो चलिए जान लेते हैं इस बेहतरीन कार के बारे में.
यह है देश की सबसे सस्ती एमपीवी कार
जिस सेवन सीटर कार के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम है रेनो ट्राइबर, जिसकी शुरुआती कीमत 6.35 लाख रुपये से शुरू होकर 8.98 लाख रुपये तक जाती है. यह प्राइस एक्स शोरूम दिल्ली के हिसाब से हैं. इस गाड़ी को कंपनी के द्वारा चार ट्रिम वेरिएंट में पेश किया जाता है जिसमें RXE, RXL, RXT और RXZ शामिल है. एमपी भी गाड़ी में 7 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ ही 84 लीटर का ठीक-ठाक बूट स्पेस दिया जाता है वहीं पिछली सीटों को गिराकर यह बूट स्पेस तकरीबन 625 लीटर का हो जाता है.
रेनो ट्राइबर इंजन और फीचर्स
इस गाड़ी में 1000 सीसी का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो 72 पीएस की अधिकतम शक्ति और 96 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करने की क्षमता रखता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है वहीं माइलेज की बात करें तो यह 1 लीटर पेट्रोल में करीब 18 से 19 किमी प्रति का माइलेज दे देती है. फीचर्स के लिहाज से देखा जाए तो यह गाड़ी बिल्कुल भी निराश नहीं करती. इसमें 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. जो एंडॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले दोनों के ही साथ आता है. इसमें हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और स्टीयरिंग माउंटेड म्यूजिक की सुविधा दी गई है. इसके अलावा इसमें पुश बटन स्टार्ट स्टॉप सेंटर कंसोल, कूल्ड स्टोरेज और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Citreon की इस सेडान के आगे SUV गाड़ियां टेक देंगी घुटने,फीचर्स ऐसे जिन्हें देख तुरंत खरीदने का करेगा मन
सेफ्टी के लिहाज से कैसी है रेनो ट्राइबर
सेफ्टी के लिहाज से देखें तो इस गाड़ी में लगभग सभी मानकों को पूरा किया गया है. इस गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम की सुविधा दी जाती है वहीं इस गाड़ी में चार एयरबैग दिए गए हैं. दो फ्रंट में दो मिडल में मिलते हैं. ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर की सुविधा भी इस गाड़ी में मिल जाती है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें