Car Maintain Tips in Summer : गर्मी शुरू हो गई है, इस मौसम में खुद जितना हम खुद को फिट और हेल्थी रखने की जरूरत हैं, उतना ही केयर हमें अपनी कार की भी करने की जरूरत है. क्योंकि इस मौसम में कार के पार्ट्स पर काफी दबाव पड़ता है. जैसे टायर, फ्लूड और एयर कंडीशनिंग सिस्टम जैसी चीजों पर गर्मी का असर पड़ने से खराब होना आदि.
बता दें, अगर आपके पास कार है और आप अपनी कार का सही से देखभाल नहीं करते हैं तो यह आप पर भारी भी पर सकता है. जी हां! आपको इससे कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जैसे कार की माइलेज का कम हो जाना, ब्रेकडाउन हो जाना आदि. अगर आपके भी कार के साथ यह समस्या आती है तो आपको रिपेयरिंग में अच्छा खासा पैसा खर्च हो सकता है.
इसके अलावा अगर आप गर्मी में ठीक तरीके से कार की केयर नहीं करते हैं तो इससे कार की पेंट क्वालिटी भी बेकार हो सकती है. ऐसे में अगर आप भी मोटे पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम का हो सकता है. आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि कैसे आप आपके गाड़ी को सालों साल खराब होने से बचा सकते हैं. तो चलिए बिना देर किए इस भीषण गर्मी के कार के केयर टिप्स के बारे में जानते हैं.
कार को एकदम साफ रखें
अगर आपके गौर किया होगा तो आपको ध्यान होगा कि कार की विंडशील्ड पर काफी धूल जमी होती है, जिस वजह से गाड़ी को कई नुकसान पहुंचता है. ऐसे में आपको जरूरत है कि आप कर के आंतरिक हिस्से को ठीक तरीके से साफ रखे. ऐसा करने से न केवल आपकी कार दिखने में अच्छी लगेगी, बल्कि इससे गाड़ी चलाते वक्त व्यू भी काफी शानदार दिखेगा. इसके अलावा यदि आप बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो पीछे की शीट पर बोतल और खाली कुकी रैपर से गंदी होने की अत्यधिक संभावना है. ऐसे में कचरा को समय समय पर साफ करते रहे.
कार को हमेशा छाव में पार्क करें
इस भीषण गर्मी के सबसे बड़ा चैलेंजिंग काम कार को पार्क करना है. लोग कार के अंदर साफ सफाई कर लेते हैं कार को धूप में खड़ी कर देते हैं, जो बिलकुल भी सही नहीं है. गर्मी के मौसम में गाड़ी को धूप में पार्क करें से उसके इंजन, माइलेज पर असर पड़ने के साथ साथ रंग पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप कार को हमेशा ठंडी जगहों पर भी पार्क करें ताकि आपकी कार की लाइफ बनी रहे.
ये भी पढ़ें: OMG! मात्र 9 हजार में घर लें जाएं चमचमाती Hero Splendor Plus का ब्लैक एडिशन, लुक ऐसा कि देखते ही हो जायेंगे फैन
एयर कंडीशनर को चेक करते रहें:Car Maintain Tips in Summer
अगर आपकी कार का एयर कंडीशनिंग सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो अब इस बारे में सोचने की जरूरत है, क्योंकि इस समय बिना एसी कार ड्राइव कर पाना बिलकुल भी संभव नहीं है. इसके अलावा आपके लिए अन्य समस्याओं को भी ठीक करवा लेना बेहतर होगा. वरना लेनी का देनी पड़ सकता है.
समय समय पर टायर्स की देखभाल करें
गर्मी की मौसम शुरू होते ही सड़क तपने लगते हैं, जिस वजह से गाड़ी के टायर्स का खराब होने का चांस अधिक रहता है. साथ ही इसे अधिक धूप में लगा देने से टायर से हवा निकल सकता है. ऐसे में निरंतर अपनी गाड़ी का टायर चेक करते रहे, साथ ही गाड़ी में एक एक्स्ट्रा टायर भी रखें.
निरंतर इंजन ऑयल की देखभाल करें:Car Maintain Tips in Summer
गर्मी का मौसम शुरू होते ही गाड़ी अधिक तेल पीने लगती है. अधिक टेंपरेचर होने के कारण इंजन पर अधिक लोड पड़ता है, जिस कारण इंजन ऑयल तेजी से खत्म होती है. खासकर यह समाया पुराना या खराब इंजन के साथ अधिक होती है. इसलिए इंजन ऑयल को समय-समय पर चेक करना जरूरी है. जितना जरूरी हो उतना इंजन ऑयल भर दें.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें