BYD Atto-3: एक बजट रेंज में हर कोई बेहतरीन फीचर्स वाली कार खरीदना चाहता है लेकिन मार्केट में बहुत कम ऐसी कार मौजूद हैं. जो कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स और तगड़े लुक के साथ पेश की जाती है. आज हम आपके लिए एक बेहतरीन हैचबैक लेकर आए हैं. जिसका एक्सटीरियर और इंटीरियर का काफी कमाल का मिलता है. इस कार में कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं. आप इसको कम रेंज वाली बीएमडब्ल्यू भी समझ सकते हैं तो चलिए फिर देर किस बात की जान लेते हैं इसकी पूरी जानकारी.
BYD Atto-3 के फीचर्स
जिस गाड़ी के बारे में हम आपको बता रहे हैं उसका नाम BYD Atto-3 है. कहने को तो इस एसयूवी की कीमत भी 30 लाख से 40 लाख के बीच है हालांकि, इसमें कुछ ऐसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. जो 50 लाख के रेंज तक की एसयूवी गाड़ियों को कांटे की टक्कर देती है. इस प्रीमियम एसयूवी कार में स्क्रीन पोर्ट्रेट/लैंडस्केप स्क्रीन प्रदान की जाती है. इसमें डोर माउंटेड स्पीकर्स, 360 डिग्री कैमरा, डैशबोर्ड कैमरा, एडीएएस फीचर, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल पावर सीट्स, सेफ्टी के लिहाज से इसमें 7 एयरबैग्स दिए गए हैं.
आकर्षक लुक जीत लेता है दिल
इस गाड़ी का लुक देखने में काफी प्रीमियम क्वालिटी का लगता है. इसमें जो सर्कल वाली छत दी गई है. वह इसके लुक में चार चांद लगाने का काम करती है. इसकी बिल्ड क्वालिटी भी खासी मजबूत है. कंपनी ने इसको मजबूती के लिहाज से कई पेरामीटर्स पर परख कर पेश किया है. यह कार 400 किलोमीटर तक रेंज में सक्षम है. इस कार को मात्र 50 मिनट में जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. खास बात है कि इसमें रिजेनरेटिव और मिक्स ड्राइविंग की तकनीक भी प्रदान की जाती है. इसके बैटरी का इस्तेमाल किसी बाहर के उपकरण को चलाने के लिए भी आप इसका यूज कर सकते हैं. BYD Atto-3 किलोवॉट के साथ पावर आउटपुट के साथ टू लोड का फीचर देखने को मिल जाता है.
ये भी पढ़ें : Audi India : भारत में ऑडी Q3 और Q3 स्पोर्टबैक एसयूवी का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जानें कीमत से लेकर इंजन तक की पूरी डिटेल
कीमत
हालांकि, इसकी कीमत भी एक प्रीमियम रेंज की कार के लगभग बराबर ही है लेकिन यह उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है. जिन्हें 50 लाख की रेंज के टक्कर की कार 30 से 35 लाख तक की रेंज में चाहिए.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें