Maruti Swift : मारुति सुजुकी के स्विफ्ट (Maruti Swift) कार को काफी पसंद किया जाता है. कंपनी इस कर को 6.63 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराती है. साथ ही इसमें शानदार फीचर्स भी देखने को मिलता है. इतना ही नहीं कार का लुक भी काफी खूबसूरत है, जिस वजह से ग्राहक से देखते ही खरीद लेता है. ऐसे में यदि आप भी त्योहारी सीजन में इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं और बजट साथ नहीं दे रहा है तो आप इसे फाइनेंस पर भी खरीद सकते हैं. यदि आप इस कार को EMI पर खरीदने हैं तो आपको ये कार करीब 1.23 लाख रुपए के डाउन पेमेंट पर मिलेगी….
मिलेगा पावरफुल इंजन
मारुति सुजुकी स्विफ्ट को कंपनी ने सीएनजी तथा पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है. स्विफ्ट k12 सीरीज ड्यूल जेट ड्यूल डीबीटी इंजन द्वारा संचालित है जो 89बीएचपी की पावर और 113एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.इसके मोटर को 5 स्पीड मैन्युअल और एमटी यूनिट के साथ कनेक्ट किया गया है. वही ये कार 22.38 से 30.9 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है.
ये भी पढे़ : डैशिंग लुक से हसीनाओं को दीवाना बनाने आ गया TVS iQube, देता है 78Kmph का टॉप स्पीड, जानें कीमत
1.23 लाख रुपए के घर ले जाएं
मारुति सुजुकी स्विफ्ट को कंपनी ने 6.53 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है जबकि इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए ग्राहक के पास करीब 10.5 लाख रुपए का होना जरूरी है. लेकिन यदि आप इसके बेस वेरिएंट को डाउन पेमेंट पर खरीदते हैं तो आपको किसी भी बैंक से 5,39,505 रुपए का लोन मिल जाएगा. इसके बाद आपको कंपनी को 1,23,570 रुपए डाउन पेमेंट करना पड़ेगा तथा 10% के ब्याज दर से 5 साल तक आपको 11,462 रुपए ईएमआई देना होगा. (carwale के अनुसार)..
Maruti Swift : फीचर्स
फीचर्स के तौर पर कार में क्रूज कंट्रोल, 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 15 इंच का ऑयली व्हील्स, क्लाइमेट कंट्रोल, एलइडी हेडलैंप, एलइडी डीआरएल, फुल कलर MID, ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टमेंट आदि की सुविधा दी गई है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें