Ampere Reo Plus : हाल ही में Ampere Reo Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 69,900 रुपए एक्स शोरूम रखा है. ये ईवी एक वेरिएंट और 4 रंगों में उपलब्ध है. वहीं, ये दिखने में भी काफी आकर्षक है. ऐसे में आइए इसके बारे में और भी डिटेल से जानते हैं..
लड़कियों के लिए है बेस्ट
आपको बता दें, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है. ऐसे में यदि आपकी भी बहु बेटी स्कूल या कॉलेज जाती है और उनके पास लाइसेंस नहीं है तो उनके लिए ये बेस्ट होगा. क्योंकि इसे चलाने के लिए लाइसेंस की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
ये भी पढ़ें: मार्केट में सेकंडहैंड Honda Activa ने मचाया धमाल, कीमत इतना कम की सुनते ही खरीदने दौड़ पड़ेंगे
Ampere Reo Plus : 6 घंटे में होता है चार्ज
Ampere Reo Plus Electric स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 70 किलोमीटर की दूरी तय किया जा सकता है. वहीं, इसके बैटरी को चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगता है. स्कूटर के फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक्स लगे हैं. इसके अलावा इसमें शानदार फीचर्स भी मिलते हैं.
92 रुपए में चलेगा महीने भर
यदि आपका ऑफिस, स्कूल या कॉलेज 20 किलोमीटर की दूरी पर है तो आपको इसे चलाने में प्रति माह 100 रुपए से कम रूपया खर्च होगा. यदि 8 रूपए प्रति यूनिट बिजली का हिसाब जोड़ते हैं तो इसे एक महीने चलाने में 92 रुपए का खर्च आएगा. यानी की प्रतिदिन 3 रुपए का खर्च आएगा.
Note: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचनाओं और स्त्रोतों के आधार पर है. Blogisstan इसकी पुष्टि नहीं करता है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें