इंडियन मार्केट में लगातार एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं. ऐसे में BMW ने भी अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 02 तैयार कर लिया है. जिसे हाल के दिनों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया. जबकि पिछले महीने इंटरनेशनल मार्केट में बैटरी से चलने वाले बीएमडब्ल्यू के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया गया था. जर्मनी वाहन निर्माता कंपनी ने इस स्कूटर में TVS से भी खास कनेक्शन दिया है. हालांकि इसे मौजूदा समय में टीवीएस के प्लांट पर ही तैयार किया जा रहा है.
दरअसल, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की दो बड़ी दिग्गज कंपनियां बीएमडब्ल्यू और टीवीएस मोटर के बीच बिजनेस पार्टनरशिप चल रहा है. इसीलिए बीएमडब्ल्यू की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को टीवीएस के मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के माध्यम से तैयार की जा रही है. जिसकी एक झलक टेस्टिंग के दौरान कर्नाटक के श्रींगेरी इलाके के आसपास देखा गया था.
ये भी पढ़े: Car loan tips: कार लोन लेने से पहले रखें इन खास बातों का ध्यान, वर्ना लाखों का लग सकता है फटका
BMW CE 02 के डिजाइन और फीचर्स
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.5 इंच की टीफीटी स्क्रीन देखने को मिल सकता है. इसके अलावा स्क्रीन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऊपर उठे हैंडलबार, USD फ्रंट फोर्क, LED हैडलाइट्स जैसे फीचर्स और दोनों तरफ टायर में डिस्क ब्रेक सपोर्ट मिल सकता है. वहीं अगर डिजाइन की बात करें तो बीएमडब्ल्यू की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिल सकता है. इसके अलावा इसमें कस्टमाइजेशन ऑप्शन यानी कि मनचाहे आप बदलवा सकते हैं.
BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज और बैटरी
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल और डुअल लिथियम आयन बैट्री पैक से जोड़ा गया है. दोनों बैटरी पैक की क्षमता 2 kwh है. जबकि सिंगल बैटरी पैक का वजन लगभग 119 किलोग्राम है. स्कूटर का यह वर्जन 45 किलोमीटर प्रति घंटा के टॉप की स्पीड से दौड़ लगा सकता है. वहीं फुल चार्ज में इसे 45 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है. जबकि डबल बैटरी पैक मॉडल को 132 किलोग्राम वजन क्षमता के साथ जोड़ा गया है. जिसकी टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है. और इसे एक बार के फुल चार्ज में लगभग 90 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें