Best Color for Car : आपने अक्सर गौर किया होगा कि अगर कोई व्यक्ति कार खरीदने जाता है तो वह फीचर्स, माइलेज, इंजन को देखने से पहले अपनी पसंदीदा रंग को सेलेक्ट करता है. यह प्रोसेस कार खरीदने का प्रथम चरण कहलाता है. लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आखिर भारत में किस रंग की कार को सबसे अधिक पसंद किया जाता है? या किस रंग के कार को खरीदने पर उसकी वेल्यू रिसेल वैल्यू कम नहीं होगी? अगर आपके मन में ऐसे कई सारे सवाल दौड़ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का है. आज हम आपको इस लेख के जरिए इन तमाम प्रश्नों का उत्तर देंगे? तो चलिए बिना देर किए जानते हैं इनके जवाब..
ये भी पढ़ें : 416km की रेंज और गजब के सेफ्टी फीचर्स के साथ ग्राहकों का दिल जीतने आ गई MG ZS EV कार, जानें खासियत
इस रंग के कार का है बोलबाला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में बाकी रंगों के मुकाबले सफेद रंग की कार को सबसे अधिक पसंद किया जाता है. देश में पहली कार खरीदने वाले हर 10 में से 4 लोग सफेद रंग की कार खरीदते हैं और भारत में 40 फीसदी नई कारें सफेद रंग की हैं. वही, सफेद के बाद क्रमशः ग्रे, सिल्वर, ब्लैक और ब्लू रंगों को पसंद किया गया है. इसके अलावा अगर आपके पास व्हाइट कार है तो आपको रिसेल वैल्यू भी अच्छा खासा मिल जायेगा क्योंकि सेकेंड हैंड कार खरीदने वाले लोग भी इस रंग को खूब पसंद करते हैं.
Best Color for Car : क्यों है इसकी अधिक डिमांड
ग्राहक व्हाइट कार खरीदना इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि इसे मेंटेन करना बहुत आसान होता है. बाकी कारों तुलना में इसमें गंदगी का पता भी कम चलता है, क्योंकि इस रंग में धूल छिप जाते हैं. साथ ही डेंट या स्क्रैच आने पर भी बाकी रंगों के मुकाबले सफेद में कम पता चलता है। गर्मियों में इस रंग की कार कम हीट अब्जॉर्ब करती है, जिससे कम गर्मी लगती है. इसके अतिरिक्त इस रंग की कार की विजिबिलिटी (Visibility) अच्छी होती है, जो दूर से भी लोगों को दिखाई पड़ जाती है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें