Jawa 42 Bobber: रॉयल एनफील्ड का अपने सेगमेंट में दबदबा है। लेकिन एक बाइक कंपनी ऐसी भी है जो इंडिया में इसे पूरी टक्कर देती है। हम बात कर रहे हैं Jawa Yezdi की। वहीं, कंपनी की Jawa 42 Bobber 334 cc की पावरफुल बाइक है, जो सड़क पर महज 13 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है। यह बाइक सिंगल सीट ऑप्शन में अवेलेबल है।
सेफ्टी के लिए यह धाकड़ फीचर्स
यह क्लासिक लुक मोटरसाइकिल 140 km/h की टॉप स्पीड देती है। बाजार में यह अपने सेगमेंट में Royal Enfield और Kawasaki की बाइकों से मुकाबला करती है। इस बाइक में सेफ्टी का खासा ध्यान रखा गया है। बाइक के फ्रंट और रियर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में राइडर की अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
6 स्पीड ट्रांसमिशन और हाई माइलेज
इस बिग साइज बाइक में 30 kmpl की माइलेज है। यह स्टाइलिश बाइक 2122 mm लंबी है, इसकी चौड़ाई 789 mm की है और इसकी सीट हाइट 1165 mm की है। दिखने में बड़ी यह बाइक सड़क पर चलाने में उतनी की स्मूथ है। Jawa 42 Bobber में 6 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, जो सड़क पर हाई परफॉमेंस देता है।
ये भी पढे़ : Vespa के इस स्कूटर ने पावरफुल इंजन से मचाया धमाल,कीमत है महज इतनी,देखें धांसू फीचर्स
चार वेरिएंट मिलते हैं
Jawa 42 Bobber सड़क पर 30.2 bhp की हाई पावर देती है। यह बाइक बाजार में शुरूआती कीमत 2.27 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में आती है। बाजार में इसके चार अट्रैक्टिव कलर ऑफर किए जाते हैं। इसमें ट्विन-साइडेड चॉप-स्टाइल एग्जॉस्ट दिया गया है, जो चलते हुए सड़क पर धांसू आवाज देता है।
एनईडी हेडलाइट से मिलता है धाकड़ लुक
फिलहाल बाजार में जावा की इस बाइक के चार वेरिएंट मिलते हैं। बाइक का जानदार इंजन सड़क पर 32.74 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में राउंड हेडलाइट, LED लाइटिंग, , फ्लैट हैंडलबार, बार-एंड मिरर, टियर-ड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक दिया गया है।
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें