Affordable Bikes with Best Mileage: हर मिडिल क्लास की अहम जरूरतों में से एक होती है बाइक. जो आज कल खूब मंहगी आती हैं. ऐसे में बेहतर माइलेज के साथ किफायती दामों पर बाइक खरीदना एक चुनौती बन जाती है लेकिन कुछ कंपनियां है जो मिडिल क्लास का ध्यान रखती हैं और कम कीमतों पर बेहतर माइलेज के साथ बाइक लॉन्च करती रहती हैं. आज हम आपके लिए ये लिस्ट लेकर आए हैं. जिसमें कई बाइक्स शामिल हैं और खास बात इनमें माइलेज तो बढ़िया मिलता ही है. साथ ही कीमत भी बज़ट में समा जाती है तो चलिए जान लेते हैं इन्हीं के बारे में डिटेल्ड जानकारी.
Hero HF 100

इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प के द्वारा ऑफर किया जाता है, कंपनी क्लेम करती है कि इसे एक लीटर पैट्रोल में 83 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इस बाइक की शुरूआती कीमत 56,968 रुपये है. इस विकल्प पर आप खरीदने से पहले विचार कर सकते हैं.
Hero HF Delux

लिस्ट में दूसरी जगह बनाने में कामयाब हुई है हीरो की ही Hero HF Delux. जो बेहतर माइलेज के साथ उपलब्ध है. इसका माइलेज कंपनी के अनुसार 83 किलोमीटर प्रतिघंटा है. कीमत इसकी 59,990 रुपये है. इसके दो वेरिएंट बाजार में मौजूद हैं.
Tvs Star City Plus

इस बाइक को देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी टीवीएस मोटर्स के द्वारा पेश किया जाता है. Tvs Star City Plus का माइलेज तकरीबन 80.9 किमी/घंटा के हिसाब से मिल जाता है. इसकी कीमत 76,820 से शुरू होती है.
Hero Splendor Plus

इस बाइक की लोकप्रियता भारतीय दुपहिया मार्केट में कितनी है, हर कोई जानता है. हीरो की तरफ से आने वाली इस बाइक 72,076 रुपये की शुरूआती कीमत पर घर लाया जा सकता है. वहीं माइलेज इसमें 80.6 किमी/प्रति घंटा मिल जाता है.
Tvs Radeon

ये बाइक सबसे किफायती बाइक्स की लिस्ट में पांचवे नंबर पर आती है. इसका शुरूआती प्राइस 59,02 से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 81,680 रुपये (एक्स शोरूम) तक चला जाता है. इसकी माइलेज कंपनी के अनुसार 73.68 किमी/प्रतिलीटर का है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें