Education Budget 2023:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पांचवा बजट पेश कर चुकी हैं. इसी दौरान उन्होंने अलग-अलग वर्गों के लिए अहम घोषणाएं की. इसमें अगर एजुकेशन सेक्टर (Education sector) की बात करें तो उन्होंने घोषणा कि है कि, आने वाले तीन वर्षो में एकलव्य स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी. इसके तहत 740 एकलव्य स्कूलों के लिए 38 हजार 800 टीचर्स और सपोर्ट स्टाफ नियुक्त किए जाएंगे. वित्त मंत्री निर्मला ने यह भी कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में की डिजिटल पुस्तकालय की घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट की घोषणा में शिक्षा के क्षेत्र के लिए भी कुछ ऐलान किए. बजट में बच्चों और किशोरों के लिए डिजिटल पुस्तकालय की घोषणा की. सभी स्कूलों को भी डिजिटल लाइब्रेरी से जोड़ा जाएगा जिससे किताबों तक बच्चों की पहुंच बढ़ सके. उन्होंने कहा कि नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी को पंचायत और और वार्ड लेवल तक खोला जाएगा. इसमें प्रादेशिक और अंग्रेजी भाषा में भी पुस्तकें मिलेंगी. इसमें सभी उम्र के छात्रों के हिसाब से किताबें उपलब्ध होंगी. आइए जानते हैं डिजिटल लाइब्रेरी कैसे छात्रों को लाभ देगी-
डिजिटल लाइब्रेरी क्या है ?
डिजिटल लाइब्रेरी एक पुस्तकालय है, जिसमें उपलब्ध किताबों के डिजिटल वर्जन मौजूद होते हैं. डिजिटल लाइब्रेरी की संरचना में एक हाई स्पीड लोकल नेटवर्क, रिलेशनल डेटाबेस, विभिन्न प्रकार के सर्वर और डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट सिस्टम शामिल हैं.साथ ही साथ इसमें इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल फॉर्मेट में टेक्स्ट, फोटो, वीडियो या ऑडियो भी शामिल होते हैं. डिजिटल लाइब्रेरी को कहीं से भी एक्सेस किया जा सकेगा जिससे देश के हर कोने में स्थित छात्रों को इससे लाभ मिलेगा.
कैसे देगी डिजिटल लाइब्रेरी छात्रों को लाभ?
डिजिटल लाइब्रेरी को इंटरनेट इनेबल्ड किसी भी डिवाइस में एक्सेस किया जा सकेगा. यह डेटाबेस के मामले में किसी भी फिजिकल लाइब्रेरी से बड़ी होगी. इसका स्टोरेज स्पेस लगभग असीमित होगा जिससे दुनियाभर की पुस्तकों तक बच्चों की पहुंच बढ़ेगी. इसके अलावा डिजिटल लाइब्रेरी 24×7 एक्सेस की जा सकेगी.
ये भी पढ़ें:Budget 2023:बजट में युवाओं और महिलाओं को मिली ये सौगात,पढ़ें बजट की बड़ी घोषणा