Toyota Land Cruiser: हाल ही में वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) ने अपनी लग्जरी कार लैंड क्रूजर LC300 (Toyota Land Cruiser LC300) को भारतीय बाजारों में लॉन्च किया था. जिसके बाद अब टोयोटा ने अपनी इस एसयूवी कार की डिलीवरी शुरू कर दी है. इसकी पहली डिलीवरी महाराष्ट्र में की गई है.
बता दें कि, टोयोटा ने इस Land Cruiser 300 SUV कार की कीमत भारतीय बाजार में 2.17 करोड़ रुपए तय की है. भारत में नई जेनरेशन की टोयोटा लैंड क्रूजर प्रीशियस को व्हाइट पर्ल, सुपर व्हाइट, डार्क, रेड मायिका, मैटेलिक एटिट्यूड ब्लैक और डार्क ब्लू माइका जैसे रंगों के साथ पेश किया गया है. यह लग्जरी एसयूवी कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है. आइए जानते हैं, इस कार की विशेषताओं के बारे में…
फीचर्स और सेफ्टी
बात करें, इस कार की फीचर्स कि, तो कंपनी ने इस कार में कई सारे एक्स्ट्रा फीचर्स एड किया है जो इस गाड़ी को और भी खास बनाती है. लैंड क्रूजर LC300 में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED हेडलैम्प्स, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी जैसी फीचर्स दिए गए है.
इसके अलावा, इसमें पावर फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जर, वेन्टीलेटेड सीट JBL ऑडियो सिस्टम द्वारा ट्यून किए गए 14 स्पीकर और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. साथ ही इसमें मेमोरी फंक्शन भी दिया गया है. अगर बात सेफ्टी कि करें, तो कंपनी ने इस कार में सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS सिस्टम दिया है.वहीं इस कार को TNGA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.
Toyota Land Cruiser: इंजन
टोयोटा लैंड क्रूजर LC300 की पूरी दुनिया में दो पावरट्रेन मॉडल के साथ मौजूद है. जिसमे पहला 3.5-लीटर ट्विन टर्बो V6 पेट्रोल इंजन और दूसरा 3.3-लीटर V6 टर्बो डीजल इंजन है.
ये भी पढ़ें: Electric Car: अगर आप इलेक्ट्रिक कार के इन खर्चों से हैं परेशान,तो इन बातों का रखें ध्यान,होगी तगड़ी बचत