Keeway Sixties 300i : देश में 200 से 250 किलोमीटर तक का रेंज करने वाला कई स्कूटर मौजूद है लेकिन आज हम जिस स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं वो भारत में बिकने वाला एक मात्र 300cc नियो रेट्रो स्कूटर है. इस पावरफुल स्कूटर का मुकाबला स्कूटर नहीं KTM 390 Adventure, Kawasaki Ninja 300 जैसे बाइक्स से होता है.
जी हां! दरअसल हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Keeway Sixties 300i है. इसमें ऑल एलईडी हेडलाइट, टेल लैंप, एलईडी यूनिट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल इंडिकेटर, टिपमीटर, ऑडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, उपर कंपार्टमेंट और अच्छी अंदर सीट स्टोरेज आदि मिलती है.
ये भी पढ़ें: Hero की इस स्कूटर ने मार्केट में मचाया धमाल, जबरदस्त लुक से देता है TVS Jupiter को मात
Keeway Sixties 300i : इंजन डिटेल
Keeway Sixties 300i में को सिंगल सिलेंडर, 278.2 सीसी, फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया गया है जो 18.7पीएस की पावर और 23.5 एमएम का टॉर्क जेनरेट करता है. स्कूटर के इंजन को सीवीटी यूनिट के साथ कनेक्ट किया गया है. इसके सस्पेंशन को टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ड्यूल रियल शार्क ऑब्जर्वर द्वारा नियंत्रित किया जाता है. स्कूटर के दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक लगे हैं.
कितनी है कीमत
इस स्कूटर का वजन 146 किलोग्राम है. वहीं इसकी कीमत 3.30 लाख रुपए एक्स शोरूम रखा गया है. वहीं, इसका लुक भी काफी आकर्षक है, जिसे एक बार देखने के बाद भुलाया नहीं जा सकता है. ये 27.4केएमपीएल का माइलेज देती है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें