Cricket in 50 years age: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो नाम के साथ दौलत भी खूब बरसता है. कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो वक्त से पहले इस खेल से रिटायरमेंट ले लेते हैं. तो कई इस खेल को आखिरी वक्त तक खेलते हैं. हाल के दिनो मे ही कई क्रिकेटर्स ने विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है. जिसमे डि कॉक, विली और नवीन उल हक जैसे नाम शामिल हैं. वही आज आपको बताते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने 50 की उम्र तक क्रिकेट का साथ नही छोड़ा.
50 की उम्र तक खेला क्रिकेट
अपको बता दें सिर्फ 5 हो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 50 की उम्र तक क्रिकेट खेल है. पहले स्थान पर हैं इंग्लैंड के विलफ्रेड रॉड्स. विलफ्रेड ने 52 साल 165 दिन पर अपना आखिरी मैच खेला था. ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक उम्र तक क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम रखते है. वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ इन्होंने अपना आखिरी मुकाबला खेला था. अगला नाम ऑस्ट्रेलिया से है. ऑस्ट्रेलिया के बर्ट आयरनमोंगर ने 50 साल और 327 दिनो तक क्रिकेट खेला था. अपना आखिरी मुकाबला उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
ये भी पढे़ :Ashwin ने इस युवा खिलाड़ी की जम कर की तारीफ, भविष्य को लेकर कही ये बात
49 साल में कहा अलविदा
वहीं इंग्लैंड के विलियम गिरबर्ट ने भी 50 की उम्र तक क्रिकेट खेला था. विलियम ने 50 साल और 320 दिन तक मुकाबला खेला था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था. वहीं इंग्लैंड के जोर्ज गुन ने 50 साल 303 दिन तक क्रिकेट खेला था. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला वेस्ट इंडीज़ के सामने खेला था. वहीं इंग्लैंड के जेम्स ने 49 साल 139 दिनो तक क्रिकेट खेला उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें