IPL: भारतीय टीम के घातक ऑल राउंडर और आईपीएल में अपनी कप्तानी से टीम को खिताबी चैंपियन बनने वाले हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर आईपीएल में अपनी पुरानी टीम में वापसी कर सकते है. हार्दिक पांड्या को लेकर कई दिनों से ये खबर चल रही है की हार्दिक आईपीएल की टीम गुजरात टाइटंस को छोड़ मुंबई इंडियंस में वापसी कर सकते हैं.
हार्दिक की हुई डील
IPL retention updations. [Espn Cricinfo]
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 24, 2023
– Hardik Pandya set to join Mumbai Indians.
– Mumbai Indians will be paying 15 crore to Gujarat Titans.
– Gujarat Titans will not take any player from Mumbai Indians in this trade. pic.twitter.com/qqt14Bnzlo
दरअसल आईपीएल को लेकर हाल ही में कई बड़ी खबरें भी सामने आई है. उसी खबरों में से एक खबर थी गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या से जुड़ी. कई दिनों से ये खबर चल रही है लेकिन आज इस खबर पर लगभग मोहर लग गई. अब हार्दिक वापिस से अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. खबरों के मुताबिक मुंबई ने हार्दिक को 15 करोड़ की कैश डील के साथ खरीदा है. हार्दिक के बदले में गुजरात ने मुंबई से कोई भी खिलाड़ी नही लिए. हार्दिक पांड्या का मुंबई में वापसी करना बड़ी खबर मानी जा रही है.
ये भी पढे़ :Ashwin ने इस युवा खिलाड़ी की जम कर की तारीफ, भविष्य को लेकर कही ये बात
कैसे हुई डील
अब आप ये सोच रहे होंगे कि अभी आईपीएल का ऑक्शन तो चल नही रहा आखिर ये खरीब बिक्री हुई कैसे? तो आइए आपको समझाते है. आईपीएल का ऑक्शन दिसंबर के महीने में होगा लेकिन इससे पहले ट्रेड विंडो का ऑप्शन खुला रहता है. आसान भाषा में कहे तो दो टीमें मिल कर आपस में प्लेयर की अदला बदली कर सकती है. इसके लिए आईपीएल के गवर्नर काउंसिल और उस प्लेयर की अनुमति जरूरी होती है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें