MG ZS EV : आज के समय में कार हर घर की जरूरत बन गई है. जिस कारण इसके कीमत में भी वृद्धि होते जा रही है. वहीं, अब लोग इलेक्ट्रिक कार के तरफ भी आकर्षित हो रहे हैं क्योंकि इनमें बार बार पेट्रोल और डीजल डलवाने की झझंट नहीं हो रही है. ऐसे में यदि आपकी भी इच्छा इलेक्ट्रिक कार लेने की हो रही है तो क्यों न MG ZS EV के बारे में विचार किया जाएं? कंपनी की ये गाड़ी सिंगल चार्ज में 461 किलोमीटर का माइलेज देती है.
MG ZS EV : इंजन, माइलेज और कीमत
MG ZS EV कार में 17.3kWh का बैटरी पैक मिलता है जो 173बीएचपी की पावर और 280एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 461 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय किया जा सकता है. बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपको बता दे , ये 24.25 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर आती है. हालांकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 27.52 लाख रुपए है. वहीं, ये दिखने में भी झक्कास है.
ये भी पढे़ : Yamaha R15 का खेल खत्म! जबरदस्त फीचर्स के साथ भौकाल मचाने आ गई Hero की ये 210cc इंजन वाली बाइक
महज ₹3.66 लाख रुपए में खरीदें इसे
यदि आपका बजट इस कार को खरीदने की इजाजत नहीं दे रहा है तो आपके लिए इसे फाइनेंस पर खरीदना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यदि आप इसे किस्त पर खरीदते हैं तो आपको कम्पनी को सबसे पहले 3, 66,220 रुपए डाउन पेमेंट करना होगा. तथा 5 साल तक हर महीने 43,751 रुपए का ईएमआई जमा करना होगा.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें