Bajaj CT 150X: बजाज हर वर्ग के लिए बाइक ऑफर करता है। इसी कड़ी में वह अपनी नई बाइक लेकर आने वाला है। यह बाइक 150 सीसी इंजन में होगी। हाल ही में इस बाइक को पूणे में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह दिखने में बजाज की CT 125X की तरह दिख रही है। अनुमान है कि यह नई बाइक Bajaj CT 150X होगी।
ट्यूबलेस टायर और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
इस बाइक में गोल लाइट और डिस्क ब्रेक मिलेंगे। बाइक में टर्न इंडिकेट के साथ सिंगल सीट होगी, जो लंबे सफर के लिए आरामदायक होती है। बाइक के पावरट्रेन, लॉन्च और प्राइस के बारे में कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है। इस बाइक में सिंपल हैंडलबार और अलॉय व्हील मिलेंगे। बाइक में ट्यूबलेस टायर और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं।
ये भी पढे़ : इस दिन से पहले कर ले Nissan Magnite EZ-Shift कार की खरीददारी,होगी हजारों की बचत
मिलेंगे एडवांस फीचर्स
यह नई बाइक पांच गियरबॉक्स में मिल सकती है। इसमें एयर कूल्ड इंजन मिलेगा, जो हाई माइलेज देता है। इसमें 10 लीटर तक फ्यूल टैंक और स्टाइलिश ग्राफिक्स मिलेंगे। बाइक में किक स्टार्ट का भी ऑप्शन मिलेगा। यह न्यू जनरेशन हाई स्पीड बाइक होगी, जिसे फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है। इसमें डिजिटल डिस्प्ले मिलेगी।
6 कलर ऑप्शन
बाजार में पहले से मौजूद बजाज की CT 125X की बात करें तो इसमें डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक दोनों का ऑप्शन आता है। बाइक का बेस मॉडल 73608 हजार रुपये और टॉप मॉडल 76822 हजार रुपये (दोनों एक्स शोरूम कीमत) में आता है। यह बाइक 10.7 bhp की पावर देती है और इसमें 6 अलग-अलग कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। बाइक का वजन 130 kg का है और इसमें 11 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है।
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें